home page

Haryana news: युवती से बदला लेने के लिए की शादी, बंधक बनाकर दोस्त से मिलकर किया दुष्कर्म

HR Breaking News :  हिसार में एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। जिले के गांव निवासी एक युवती से एक युवक ने बदला लेने के लिए शादी की, बाद में अपने साथी के साथ मिलकर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।
 | 
Married to take revenge on the girl, took her hostage and raped her friend

HR Breaking News :हिसार: पीड़िता ने किसी तरह से वहां से भागकर राजस्थान में अपने मौसा के घर शरण ली। जिसके बाद मामले में एसपी को शिकायत दी। एसपी के आदेशों पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।


मामले में पीड़िता ने बताया कि उसके गांव के ही एक युवक ने 29 मार्च को उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की और जातिसूचक गालियां दी और उसके भाइयों के साथ मारपीट की।

साथ ही उनके घर पर पत्थरबाजी की। इस बारे में उसने सदर थाना में केस दर्ज करवाया था। मामले में कोर्ट केस चल रहा है। इसके बाद आरोपित युवक ने उसे फोन पर धमकी देनी शुरू कर दी, उसका पीछा करना शुरू कर दिया।


इस दौरान वह उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा, बोला कि वह सुधर गया है। वह उसकी बातों में आ गई। आरोपित ने एक दिन 19 फरवरी को एक मंदिर में ले जाकर उससे शादी कर ली। शादी के बाद उसे एक अन्य गांव में ले गया।

वहां आरोपित पति ने उसे वहां एक ढाणी में ले गया। वहां उसे कमरे में बंद कर दिया। उसने कहा उससे शादी की तो अब वह ऐसा क्यों कर रह रहा है। लेकिन आरोपित ने उसे जातिसूचक गालिया दी और बोला उसने बदला लेने के लिए शादी की है।


अब वह उसकी जिंदगी खराब कर देगा। अचानक वहां पर शेखर भी कमरे में आ गया और दोनों ने मिलकर उससे शादी की पहली रात गलत काम किया।

19 से 22 फरवरी तक दोनों ने लगातार गलत काम किया। उसे डराया धमकाया गया। 26 मार्च को वह उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर कहीं ओर ले गए और कमरे में बंद कर दिया। वहां भी उसके साथ गलत काम किया गया।


कुछ दिन बाद पता लगा कि उसके ताऊ का बेटा भी इस पूरे षडयंत्र में आरोपितों के साथ था। एक दिन वह मौका पाकर वहां से भागकर अपने मौसा के पास राजस्थान चली गई।

वहां जाकर आपतबीति बताई और बताया कि आरोपितों के पास पिस्तौल है वे उसे मारने के लिए ढूंढ रहे है। तब से अब तक वह राजस्थान में छुपी हुई है। पुलिस ने दुष्कर्म, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।