Haryana news: पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन, अभी तक रचा चुकी थी 3 शादियां
पानीपत. इसने यूपी, गोहाना, इसराना के पुरुषों के साथ शादी की थी. दुल्हन के ही एक पति ने पुलिस को शिकायत दी थी. क्योंकि पति को पता चल गया था कि महिला कई जगह शादी कर चुकी है. पुलिस ने आरोपी महिला को नौल्था से गिरफ्तार किया है.
महिला के पति ने शादी के लिए बिचौलिए को पैसे दिए थे. पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है.
पुलिस का दावा है कि जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं. वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल महिला की तीन शादियां होने का खुलासा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक फ्रॉड दुल्हन तीन शादियां कर चुकी है जिसको पुलिस ने मौजूदा पति की शिकायत पर नौलथा से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
पुलिस ने बताया की आरोपी महिला यूपी इसराना गोहाना समेत कई जगह शादियां कर चुकी थी जिसकी जानकारी मौजूदा पति को लगी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी और महिला को गिरफ्तार करवाया.
पुलिस ने बताया कि महिला का आज सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया है और 2 दिन का रिमांड लिया है ताकि और भी मामलों का खुलासा किया जा सके. बता दें कि फ्रॉड दुल्हन कई महीने पहले नौलथा गांव में शादी रचा कर आई थी.
लेकिन बीच में पति को छोड़कर चली गई थी. लेकिन जैसे ही पति को फ्रॉड करने की भनक लगी तो पति ने एक प्लान बनाकर महिला को घर बुलाया और पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवाया.
