home page

Haryana news:10 साल की मासूम को टॉफी का लालच देकर रिश्तेदारों ने ही किया दुष्कर्म

 Haryana news today:रिश्तों में विश्वास ही सब कुछ होता है. लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो रिश्ते को क​लंकित करती हैं.
 | 
रेप न्यूज

ऐसी ही एक घटना बीते सोमवार को गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई. यहां दो रिश्तेदारों ने दस वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया. परिवार के अन्य लोग शादी समारोह में गए हुए थे.

ऐसे में मौके का फायदा उठाकर टॉफी का लालच देकर दो आरोपियों ने बच्ची को बुलाया और फिर बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले के सामने आने के बाद से परिवार और इलाके वाले सकते में हैं

सहायक पुलिस अधीक्षक आकाश पटेल ने पूरे मामले के बारे में बताया​ कि बच्ची के परिवार वाले शादी समारोह में गए हुए थे. इस बात का फायदा उठाकर उवैद और शान नाम के आरोपियों ने बच्ची को अपना शिकार बनाने का प्लान बनाया.

दोनों ही आरोपी बच्ची के रिश्तेदार हैं. ऐसे में जब उन्होंने टॉ​फी के लालच में बच्ची को अपने घर बुलाया तो वह भी बिना झिझक उनके यहां चली गई.

बच्ची को डराकर और मारकर दोनों ने उसके साथ रेप किया. इससे बच्ची काफी घबरा गई. दोनों आरोपियों ने उसे धमकाकर घर भेज दिया.

Haryana news: मनचले की हरकतों से परेशान 12वीं की छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या

बच्ची के दिमाग पर हुआ असर


दस साल की मासूम को जब दो आरोपियों ने हवस का शिकार बनाया तो इसका सीधे उसके दिमाग पर असर हुआ. खून से सने कपड़ों में जब वह घर पहुंची तो वह काफी देर तक किसी को कुछ बता ही नहीं सकी.

जब माता पिता ने उसे संभालते हुए बात की तब जाकर मामला सामने आया. परिवार वाले भी इस बात से टूट गए इस कारण घटना के अगले दिन उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

मेडिकल मुआयने में भी बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई. पुलिस सभी के बयान के आधार पर अब केस की जांच पड़ताल कर रही है. उधर, आ​रोपियों के माता पिता, बच्ची के माता पिता पर मामले को दबाने का भी दबाव डाल रहे हैं.