home page

Haryana news: रिश्वतखोरी में फंसे सब इंस्पेक्टर,SP ने किया बर्खास्त

HR Breaking News : रिश्वतखोरी के मामले में फंसे सब इंस्पेक्टर को अंबाला एसपी ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. विजिलेंस की टीम ने सब इंस्पेक्टर ऋषिपाल को साहा थाने में दर्ज एक मामले में रिश्वत मांगने के आरोपों में गिरफ्तार किया था.
 | 
Sub Inspector caught in bribery, SP dismissed

HR Breaking News : अंबाला. अंबाला एसपी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर ने महकमे की छवि को धूमिल करने का काम किया है, इसके साथ साथ एसपी अंबाला ने महकमे के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर रिश्वतखोरी को लेकर कोई भी शिकायत उनके खिलाफ मिलती है तो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा.


बता दें कि सब इंस्पेक्टर ऋषिपाल को अंबाला विजिलेंस की टीम ने साहा थाना में दर्ज एक मामले में रिश्वत मांगने के आरोपों में 30 मार्च को गिरफ्तार किया था.

जिसके बाद अब सब इंस्पेक्टर को अंबाला एसपी ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. अंबाला एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा के मुताबिक सब इंस्पेक्टर पुलिस की छवि को धूमिल करने का काम कर रहा था.


जानकारी देते हुए अंबाला एसपी ने बताया कि साहा थाना में बतौर आईओ तैनात सब इंस्पेक्टर ऋषिपाल को विजिलेंस की टीम द्वारा रिश्वतखोरी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था, जिसपर कार्रवाई करते हुए उन्होंने सब इंस्पेक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर पहले भी रिश्वतखोरी के मामले में संलिप्त रह चुका है. उसके साथ साथ उन्होंने पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी के खिलाफ कोई भी ऐसी शिकायत मिलती है तो उसे बक्शा नहीं जायेगा.


बता दें कि ऋषिपाल का नाम साहा थाने में 12 दिसंबर 2021 को धारा 148, 149, 323, 324,285, 326, 307, 506 के तहत दर्ज मामले में रुपये की मांग करने पर उछला था.

इसी तरह थाना पड़ाव में भ्रष्टाचार की धारा सात के तहत तीन नवंबर 2019 को दर्ज मामले में 50 हजार रुपये मांगने का आरोप सब इंस्पेक्टर पर लगा था.

News Hub