हरियाणा की खबर : देर शाम बाजार में दो युवकों को चाकूओं से गोदा
HARYANA NEWS घायलों को तत्काल आसपास के लोगों ने ट्रामा सेंटर में पहुंचाया, जहां पर 1 युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में 9 युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।
जिला के बावल क्षेत्र के गांव नैचाना निवासी प्रवीण एवं गांव राजपुरा निवासी ललित शहर के ही एक कॉलेज में पढ़ते हैं। शुक्रवार दोपहर को करीब 1 बजे दोनों बाइक पर सवार होकर ब्रास मार्केट स्थित एक कोचिंग में सेंटर में आए थे। ब्रास मार्केट में जब दोनों एलआईसी कार्यालय के समीप पहुंचे तभी पहले से उन पर हमले के लिए घात लगाकर बैठे चार-पांच युवकों ने दोनों पर चाकू से हमला बोल दिया।
अचानक हुए हमले में दोनों को संभलने तक का मौका नहीं मिला जिसके कारण दोनों ही सड़क पर गिर गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ललित के पेट एवं पीठ और प्रवीण की पीठ पर चाकू से लगातार कई वार किए। ललित पर अधिक वार होने के कारण वह मौके पर ही सड़क पर निढाल होकर गिर गया और इसके बाद उसके सड़क पर भी खून फैल गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। इसके बाद आसपास के लोग और व्यापारी तुरंत मौके पर पहुंचे एवं दोनों युवकों को संभाला। तत्पश्चात ललित की अधिक हालत गंभीर होने की वजह से एक ऑटो में दोनों को बैठाकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। प्रवीण ने हमला होने के बाद किसी तरह अपने आप को संभाला और अपने घायल साथी ललित को ट्रामा सेंटर में लेकर पहुंचा। वहीं घायल ललित की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई के लिए रेफर किया गया है। हालांकि परिजनों ने ललित को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है।
- वारदात की सूचना के बाद हड़कंप, डीएसपी मौके पर आए
ब्रास मार्केट में सरेआम चाकूबाजी की सूचना के बाद सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज के साथ मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कबूल सिंह के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी मोहम्मद जमाल भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आपसी रंजिश है, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही दोनों घायलों के परिजन भी ट्रामा सेंटर में पहुंच गए। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने मामले में राजपुरा खालसा के साथ अकरबपुर सहित अन्य गांवों के कुल 9 युवकों को नामजद किया गया है।
घायल प्रवीण एवं ललित आरोपियों को जानते हैं क्योंकि उनका पहले भी कॉलेज से चली आ रही रंजिश की वजह से झगड़ा हो चुका है। इस मामले में हमला करने वाले युवकों के खिलाफ परिजनों ने दिसंबर माह में भाड़ावास गांव की पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। इस शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिसके कारण आरोपियों का हौसले बुलंद हो गए। परिजनों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई करती तो शायद यह घटना नहीं होती।
ब्रास मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने जताई चिंता, चौकी खोलने की मांग:
ब्रास मार्केट में पहले व्यापारियों पर हुए हमले और उसके बाद अब सरेआम चाकूबाजी के व्यापारियों में दहशत बनी हुई है। एसोसिएशन के प्रधान नीरज गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान अभयसिंह, उपप्रधान मनोज यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से मार्केट में चौकसी बढ़ाने के साथ यहां पर पुलिस चौकी शुरू करने की मांग की है।
