home page

Hisar STF ने कुलदीप बिश्नोई से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले युवक को किया गिरफ्तार

Kuldeep Bishnoi Extortion News. हिसार एसटीएफ (Hisar STF) की टीम ने आदमपुर (Adampur) के विधायक कुलदीप बिशनोई (MLA Kuldeep Bishnoi) से दो करोड़ की रंगदारी (Extortion) मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
 | 

 

मिली जानकारी के अनुसार टीम द्वारा बीकानेर निवासी अशोक काे गिरफ्तार किया है। टीम ने टेक्निकल एनालाइसिस के आधार पर 48 घंटों के अंदर-अंदर आराेपी काे काबू करने में सफलता हासिल की।

एसटीएफ(STF) के पुलिस महानिरीक्षक बी.सतीश बालान (B. Satish Balan) के आदेशानुसार हिसार एसटीएफ (Hisar STF Team) के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार (Sumit Kumar) के दिशा-निर्देश पर इंचार्ज निरीक्षक विजेन्द्र सिंह (Vijender Singh) की टीम राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर पहुंची।

वहां एसटीएफ यूनिट हिसार (STF Hisar) की टीम ने गुरुवार को टेक्निकल ऐनालाइसिस (Technical Anaysis) के आधार पर आरोपी अशोक (Ashok) काे गिरफ्तार कर लिया।

कुलदीप बिश्नोई को मिली एक्कॉर्ट सुरक्षा, 4 पुलिस टीमें जांच में जुटी

आराेपी अशाेक बीकानेर के थाना भज्जु के तहत गांव माेडामत निवासी जगदीश का बेटा है। पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना आरोप क़बूला। बाद में उसे जिला पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है।

एसटीएफ टीम (STF) में इंस्पेक्टर विजेन्द्र सिंह, एएसआई अनूप सिंह, कृष्ण कुमार तथा एचसी जयबीर सिंह व रघुबीर सिंह शामिल रहे।

पूरा मामला जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

विधायक कुलदीप बिश्नोई के परिवार को खतरा, बदमाशों ने अमावस्या मेले तक दिया समय