अपहरण कर युवती से दुष्कर्म, दो युवकों ने खेतों में ले जाकर किया गलत काम

पीड़िता का दो युवकों ने रात को अपहरण कर लिया और उसे खेतों में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया।घटना के समय पीड़िता की बीमार मां घर पर मौजूद थी और उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं हुई।
वारदात के समय युवती का पिता रात को फसल में पानी देने के लिए खेतों में गया हुआ था। जब वह घर आया तो उसकी बेटी नहीं मिली।
तलाश करने पर युवती पास की गली से घर की ओर आती हुई मिली। इसके बाद उसने परिवारवालों को पूरी घटना के बारे में अवगत करवाया।
आजाद नगर थाना पुलिस ने मामले में पीरांवाली निवासी नरेंद्र और चौधरीवास निवासी बिट्टू के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
युवती के पिता के अनुसार रात को वह खेत में पानी देने के लिए गया था। 2 बजे जब वह घर आया तो उसकी 18 साल की बेटी चारपाई पर नहीं दिखी।
इस बारे में उसने अपनी पत्नी ने पूछा तो उसे भी कुछ मालूम नहीं था। वह अपनी बेटी को ढूंढने के लिए गांव में निकल गया। घर से कुछ ही दूरी पर उसकी बेटी रोती हुई आती दिखी।
घर आकर उसने बताया कि पीरांवाली निवासी नरेंद्र और चौधरीवास का बिट्टू रात को जबरदस्ती उसे गाड़ी में डालकर ले गए।
वहां पर नरेंद्र ने खेत की नाली में उसके साथ कई बार गलत काम किया और बिट्टू वहां पहरा देता रहा। इसके बाद दोनों उसे गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।