home page

सौतेले पिता ने नाबालिग से किया रेप,तीनों सौतेली बेटियों को दोस्तों के सामने नाचने के लिए कहा

जयपुर में सौतेले पिता के नाबालिग बेटी से रेप करने का मामला सामने आया है। घर पर शराब पार्टी के दौरान सौतेले पिता ने नाबालिग बेटियों को दोस्तों के सामने भी नचाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 | 
 सौतेले पिता ने नाबालिग से किया रेप,तीनों सौतेली बेटियों को दोस्तों के सामने नाचने के लिए कहा

एसएचओ बनवारी लाल मीना ने बताया कि निवारू रोड झोटवाड़ा निवासी 17 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। FIR में बताया कि करीब 7 साल पहले उसके तीनों बहनों और मम्मी को छोड़कर पापा चले गए थे।

करीब 2 साल पहले निवारू रोड पर रेस्टोरेंट संचालक विजेंद्र सिंह से उसकी मां ने शादी कर ली। आरोप है कि 5 फरवरी को उसका सौतेला पिता अपने दोस्तों के साथ हमारे घर पर आया।

सभी ने रात को शराब पार्टी की। मम्मी ने भी जबरदस्ती हम सबको शराब पिलाई। मम्मी कपड़े उतारकर नाच रही थी। तीनों बहनों को भी उनके सामने नाचने के लिए मजबूर किया।

Haryana news: शादी का झांसा देकर किया रेप,4 साल से युवक के चंगुल में फंसी है युवती

सौतले पिता के साथ उनके दोस्त भी हम तीनों बहनों पर गंदे-गंदे कमेंट व इशारे कर रहे थे। सौतेले पिता विजेंद्र ने उसको कमरे में ले जाकर रेप किया।

मेरी छोटी बहन ने मम्मी-पापा से बोला कि तुम लोगों को शर्म नहीं आती। इसके बाद वह करणी फाटक स्थित अपनी ननिहाल पहुंच गई। परिजनों के साथ सोमवार शाम पीड़िता ने करधनी थाने जाकर सौतेले पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

News Hub