home page

स्पा में 1000 रुपये में होती थी एंट्री, फिर कस्टमर्स से पूछी जाती थी उनकी डिमांड

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में एक स्पा में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। कोलार रोड स्थित लंदन इवनिंग स्पा सेंटर में लंबे समय से यह रैकेट चल रहा था। यहां नेपाल के अलावा दूसरे शहरों से लड़कियां बुलाई जाती थीं। यह पूरा धंधा सोशल मीडिया के जरिये संचालित हो रहा था। स्पा में एंट्री फीस
 | 
स्पा में 1000 रुपये में होती थी एंट्री, फिर कस्टमर्स से पूछी जाती थी उनकी डिमांड

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में एक स्पा में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। कोलार रोड स्थित लंदन इवनिंग स्पा सेंटर में लंबे समय से यह रैकेट चल रहा था। यहां नेपाल के अलावा दूसरे शहरों से लड़कियां बुलाई जाती थीं। यह पूरा धंधा सोशल मीडिया के जरिये संचालित हो रहा था। स्पा में एंट्री फीस 1000 रुपए थी। यानी इस फीस के बाद ही अंदर प्रवेश मिलता था। इसके बाद कस्टमर्स से उनकी च्वाइस पूछी जाती थी।

किसानों के मुद्दे पर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ में छिड़ी जंग, सारी हदें हुईं पार, देखें

मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने भोपाल के कोलार रोड स्थित लंदन इवनिंग स्पा सेंटर में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि स्पा में मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और फिर स्पा पर रेड डाली। यहां से पकड़ी गईं लड़कियों ने बताया कि उन्हें 8000 रुपए महीने पर जॉब पर रखा गया था। लेकिन कस्टमर्स से उन्हें अलग टिप मिलती थी। यानी वे अच्छी खासी कमाई कर रही थीं। स्पा सेंटर में नेपाल के अलावा नागपुर और अन्य शहरों की लड़कियों को बुलाया जाता था।

पिता बीमार हैं, 11 साल से अपने दम पर खेती कर रही हैं 29 साल की महिला किसान, MA तक पढ़ी हैं

पुलिस की पूछताछ में लड़कियों से कई अहम खुलासे हुए हैं। क्राइम ब्रांच को लड़कियों के मोबाइल से कई रसूखदारों के मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस उन नंबरों को भी खंगाल रही है। हालांकि मौके से सिर्फ 2 ग्राहक पकड़े गए। क्राइम ब्रांच भोपाल के एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि स्पा में ग्राहकों की 1000 रुपए में एंट्री होती थी। यानी यह फीस निर्धारित थी। इसके बाद उनकी डिमांड के आधार पर पैसा निर्धारित होता था। यहां उम्र, शहर और देश की मॉडल या लड़कियों के आधार पर कीमत तय होती थी। यहां हर मिनट के हिसाब से चार्ज लगता था।

पुलिस ने बताया कि बीडीए कॉलोनी सलैया में रहने वाला मुख्य आरोपी और स्पा सेंटर का मैनेजर अनिल वर्मा सोशल मीडिया के जरिये ग्राहकों और लड़कियों के संपर्क में रहता था। ग्राहक जब डिमांड करते, तब वो लड़कियों से संपर्क करता था। ग्राहकों को पहले ही चार्ज बता दिया जाता था। वो ग्राहकों को फोटो भेजता था।