इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कराई जाती थी अश्लील वीडियो कॉल

दिल्ली। नंद नगरी इलाके में मोबाइल एप के जरिए चल रहे एक सेक्स रैकेट का दिल्ली महिला आयोग ने पर्दाफाश किया है। आयोग की शिकायत के बाद पुलिस ने सैक्स रैकेट चला रही एक महिला व उसके पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला आयोग की टीम ने छापामारी कर 15 वर्षीय किशोरी व एक महिला को इनके चंगुल से मुक्त कराया। आरोप है कि दोनों को नशीला पदार्थ देकर इनसे आपत्तिजनक वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करवाए जाते थे।
महिला आयोग की टीम को जानकारी मिली कि नंद नगरी में एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट चल रहा है, जहां 15 से 20 लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। छुड़ाई गई किशोरी ने बताया कि वह खुद भी 15 से 20 दिन वहां थी। उससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच अश्लील वीडियो कॉल कराई जाती थी।
हॉलीवुड की सबसे ‘सेक्सी’ कहलाने वाली एक्ट्रेस ने खुद बताया, ‘हुनर छोड़ शरीर ताकते थे….
उसने कहा कि वह तभी वहां से निकल सकती थी जब वह अपनी जगह किसी दूसरी लड़की को लगाती। जैसे-तैसे वह 16 वर्षीय लड़की वहां से निकलने में सफल रही। इसके बाद आयोग की टीम रात 9.30 बजे लड़की को लेकर मौके पर पहुंची, जहां पुलिस भी बुला ली। वहां से बरामद किशोरी और महिला ने बताया कि उन्हें अश्लील वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर किया जा रहा था।
छापामारी के दौरान उन्हें कपड़े पहनाकर छत पर छिपा दिया था। महिला नाजमा के पति असगर और उसके दोस्त राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, छापामारी में वह लड़की नहीं मिली जिसकी तलाश शुरू की गई थी। मुक्त कराई गई किशोरी ने बताया कि उसके पिता स्ट्रीट वेंडर हैं। एक दोस्त ने नौकरी का लालच देकर इस गंदे काम में धकेल दिया।
उसे बताया था कि यह टाइपिंग का काम है और अच्छे पैसे मिलेंगे। उसे इस साल फरवरी से सेक्स रैकेट में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया। उन्हें हर रात फोन कॉल लेने के लिए मजबूर किया जाता था, उनमें कई अंतरराष्ट्रीय कॉल भी थे। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि हैरानी की बात है कि ऐसे हाई प्रोफाइल इंटरनेशनल देह व्यापार रैकेट चल रहे हैं। 20 साल की लड़की अभी भी कई अन्य लड़कियों के साथ गायब है। पुलिस को जल्द से जल्द लड़की का पता लगाना चाहिए और आरोपियों कड़ी सजा दिलवानी चाहिए।