IAS Interview Questions: किस देश ने गिलहरियों के निकलने लिए बनवाया ब्रिज, जानिए ये सवाल
HR Breaking News (नई दिल्ली) Interview Questions: इस परीक्षा के कठिन होने के पीछे इसका पैटर्न भी है। किसी भी उम्मीदवार (candidate )को (IAS Officer )अधिकारी बनने के लिए तीन चरण से होकर गुजरना पढ़ता है। सबसे पहले प्रीलिम्स की परीक्षा पास करनी होती है। इसके बाद मेंस की परीक्षा देनी होती है, और फिर पास होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू (candidate interview)में पहुंचते हैं। जहां कई किस्म के सवाल पूछे जाते हैं। कुछ सवालों के उदाहरण हम इस आर्टिकल में आपके साथ साझा कर रहे हैं। इंटरव्यू को क्लियर (clear the interview) करके के जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में जगह बनाते हैं, वही IAS बनते हैं।
ये भी पढ़ें : aishwarya sheoran ias : बिना कोचिंग के IAS बनी ये मॉडल, जानिये एश्वर्या श्योराण की कहानी
सवाल: किस देश में कैदियों को आयात किया जाता है?
उत्तर: नीदरलैंड
सवाल: पहला रोलर कोस्टर कहां बनाया गया था?
उत्तर: कोनी आईलैंड
ये भी पढ़ें : IAS Success Story : मॉडलिंग की दुनिया में तहतला मचाने वाली लड़की कैसे बनी IAS ऑफिसर
सवाल: वाटर बॉटल पर लिखी एक्सपायरी डेट बॉटल या पानी किसके लिए होती है?
उत्तर: बॉटल
सवाल: किस जानवर की हार्ट बीट दो मिल दूर से सुनी जा सकती है?