अश्लील साइटों के लिए इस सरकार के नए विधेयक से माता पिता को मिलेगी राहत, अब बच्चों की उम्र वेरिफाई कराना हो जाएगा जरूरी
यह सुचना ब्रिटेन के डिजिटल, मीडिया, संस्कृति और खेल विभाग (DCMS) द्वारा सेफर इंटरनेट डे पर दी गई है ताकि इंटरनेट को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाया जा सके। सरकार को उम्मीद है कि उसके इस कदम से बच्चों के साथ उनके माता पिता को भी राहत मिलेगी।
'मैंने तुम्हारी मां और बहन को मार डाला है, अब तुम पुलिस लेकर आ जाओ,' पिता ने बेटी को कॉल कर दी सूचना
पोर्नोग्राफ़ी वेबसाइटों के लिए ब्रिटेन सरकार ने क्या नया नियम लाया है
बीबीसी के मुताबिक, ऑनलाइन सेफ्टी बिल को ब्रिटेन सरकार कुछ ही महीने में लागू करेगी और इससे खतरनाक कंटेंट से यूजर को सुरक्षा मिलेगी। इस नए कानून के अनुसार, सभी पोर्नोग्राफ़ी वेबसाइटों को यह भी पहले जानना जरूरी होगा कि यूजर के पास क्रेडिट कार्ड है या नहीं इसके साथ उनका उम्र क्या है, इस बात की भी पुष्टी करनी होगी। जो पोर्नोग्राफ़ी वेबसाइटें ऐसा करने में फेल हो जाएंगी उन्हें जुर्माने के तौर पर उनके पूरे टर्नओवर का 10 फिसदी हिस्सा देना होगा।
पिता ने दामाद पर अत्याचार का केस दर्ज कराया तो बेटी ने पिता के खिलाफ ही शिकायत कर दी
आपको बता दें कि ब्रिटेन में पोर्न देखने के लिए केवल 18 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले ही बच्चों को इजाजत मिली है। सरकार के इस नियम से बच्चे सुरक्षित भी रहेंगे और उनके साथ किसी तरीका का धोखा भी नहीं होगा।
डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्री ने क्या कहा
इस पर बोलते हुए डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्री क्रिस फिल्प ने कहा, 'बच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्नोग्राफी का उपयोग करना बहुत आसान है। माता-पिता मन की शांति के पात्र हैं कि उनके बच्चों को उन चीजों को देखने से ऑनलाइन सुरक्षित किया जाए जिन्हें किसी बच्चे को नहीं देखना चाहिए।' एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में 11 से 13 साल के बच्चों में से आधे ने इन वेबसाइटों पर जाकर पोर्नोग्राफी देखी है, और कई छोटे बच्चों ने ऑनलाइन पोर्न पर ठोकर भी खाई है।
हरियाणा ने दी धर्मांतरण विधेयक ड्राफ़्ट को मंजूरी, इन कार्यों पर लगेगी रोक