home page

Success Story - सिंगिग, डासिंग का शौक और फिल्मों में काम करने वाली ये लड़की बनीं IPS

Simala Prasad - आज हम एक ऐसी आईपीएस अधिकारी की बात कर रहे है जिन्हें बचपन से ही सिंगिग व डासिंग का शौक रहा है। अपने शौक के साथ-साथ ही इन्होंने अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया है। सिमाला प्रसाद के पास दोहरी उपलब्धि है. उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. आइए जानते है खबर में इनकी पूरी कहानी। 
 

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- यूपीएससी की परीक्षा पास करना ज्यादातर उम्मीदवारों का सपना होता है. इसके लिए उम्मीदवार दिनरात मेहनत करते हैं. यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद मिलने वाली जिम्मेदारी आसान नहीं होती है. अगर पहले से ही आपके पास जिम्मेदारी हो. लेकिन जब मन में लगन और निष्ठा हो तो सब कर सकते है. ऐसा ही कर दिखाया है मध्य प्रदेश के भोपाल मूल की आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद ने.

सिमाला प्रसाद के पास दोहरी उपलब्धि है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. सिमाला प्रसाद दिखने में काफी खूबसूरत हैं, किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती हैं. आईए जानते हैं सिमाला प्रसाद की पूरी कहानी. सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 में भोपाल में हुआ था. उनके पिता आईएएस अधिकारी और सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद व मां मेहरून्निसा परवेज जानीमानीं साहित्यकार हैं.

स्कूल के समय से ही डांसिंग और सिगिंग का शौक था-


सिमाला प्रसाद को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था.  सिमाला की प्रांरभिक पढ़ाई सेंट जोसेफ कोएड स्कूल से हुई थी. इसके बाद भोपाल से ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. पढ़ने में शुरू से ही सिमाला प्रसाद तेज थी. परीक्षा में टॉप करने पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया था. उसके बाद उन्होंने एमपी से पीसीएस परीक्षा पास की. पीसीएस की परीक्षा करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर की गई.

एक ही बार में बिना कोचिंग पास किया यूपीएससी एग्जाम-


इस दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और पहले अटेंप्ट में ही क्लियर कर लिया. बिना किसी कोचिंग के ही उन्होंने यूपीएससी पास कर लिया. सिमाला का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं, लेकिन उनके घर के माहौल ने उनमें आईपीएस बनने की इच्छा जगा दी.


अलिफ फिल्म में किया काम-


एक बार निर्देशक जैघम इमाम ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान सिमाला प्रसाद की सादगी और सुंदरता को देखकर उनसे मिलने का समय मांगा. उस दौरान इमाम ने सिमाला को अपनी फिल्म अलिफ की कहानी बताई. उस फिल्म में एक रोल करने की पेशकश की. उन्होंने हां कर दिया. अलिफ सिमाला की पहली फिल्म थी फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी.