Success Story - ट्रक चालक की दो बेटियों ने पास की नीट की परीक्षा, पिता का हो गया गर्व से सिर ऊंचा
ट्रक चालक की दो बेटियों ने नीट की परीक्षा पास कर अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है। आइए जानते है बाप-बेटी के संघर्ष की कहानी।
HR Breaking News, Digital Desk- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से घोषित नीट यूजी परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के मेधावियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। नीट यूजी के परीक्षा परिणाम में राजधानी शिमला के आदित्य राज शर्मा ने 687 अंक अर्जित कर हिमाचल प्रदेश में टॉप किया है। आदित्य ने इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 409वां रैंक पाया है। वहीं, सिरमौर के पांवटा निवासी अक्षत सिंघल और शिमला के हजरत ने 680 अंक प्राप्त किए हैं। दोनों ने आल इंडिया स्तर पर 867वां रैंक प्राप्त किया है।
यूजी नीट में टॉप करने वाले आदित्य मूल रूप से मूलतया हमीरपुर के भोरंज के लझियाणी के रहने वाले हैं। वह न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत करने से रिजल्ट खुद ब खुद आता है। पूरी भरोसा था कि परीक्षा में अच्छे अंक आएंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग भी पढ़ाई के लिए ही किया। उधर, पिता तिलक राज शर्मा और माता बनिता शर्मा बेटे की उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। वहीं, घुमारवीं में रहने वाले नीलाक्ष ने 660 अंक हासिल किए हैं।
नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को हुआ था और यह परीक्षा देश भर के 3750 केंद्रों पर हुई थी। इस परीक्षा के लिए 18.72 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 16 लाख से अधिक उम्मीदवार ही इसमें शामिल हुए थे। वही, हिमाचल प्रदेश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 9773 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
विकास खंड नादौन की ग्राम पंचायत पुतड़ियाल की रिया तथा सिया ने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। सिया ने 645 और रिया ने 617 अंक प्राप्त कर माता-पिता तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार ने बताया कि जुड़वा बहने हैं और गरीब परिवार से संबंध रखती हैं। बेटियों के पिता ट्राला चालक हैं और माता गृहिणी हैं। इन्होंने पहले ही प्रयास में अच्छे अंक लेकर नीट की परीक्षा पास की है। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। ट्राला चालक कुशल कुमार ने कड़ी मेहनत कर दोनों बेटियों को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर से जमा दो की शिक्षा ग्रहण करवाई। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली दोनों बेटियों ने नीट की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर तैयारी की और प्रथम प्रयास में ही परीक्षा उत्तीर्ण की। उधर, दोनों बेटियों ने इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता पिता को दिया है।
जमा दो की परीक्षा के साथ नीट में पाए 680 अंक-
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा के मेधावी अक्षत सिंघल ने नीट परीक्षा में 867वां आल इंडिया रैंक प्राप्त किया है। प्रधानाचार्या दविंदर कौर साहनी ने बताया कि अक्षत सिंघल ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा के साथ यह परीक्षा दी थी। बिना किसी कोचिंग उन्होंने नीट में 680 अंक हासिल किए हैं। प्रधानाचार्या ने कहा कि छात्र की इस सफलता का श्रेय निदेशक दिवंगत बीएस सैनी, स्टाफ और अभिभावकों को जाता है।
अक्षत ने कहा कि उनकी सफलता स्कूल के निदेशक दिवंगत बीएस सैनी को एक श्रद्धांजलि है। बिना किसी ट्यूशन के उन्हें परीक्षा सफलता मिली है। बता दें कि गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र अक्षत सिंगल ने बारहवीं की परीक्षा में भी अक्षत सिंघल 98.6 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में द्वितीय स्थान और विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान हासिल किया था।