UPSC : महिला IAS ने अपने भाई को पकड़वाने के लिए Police और Income tax Department को लिखा पत्र
IAS : आपने कई IAS अफसर की कहानी सुनी होगी जो अपने कामों के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला IAS के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी Duty निभाते हुए अपने भाई पर ही कैस दर्ज किया। खबर में जानिए कया है पूरी बात।
HR Breaking News : ब्यूरो : न्यू पंचवटी कॉलोनी में रहने वाली रानी नागर हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी (IAS Rani Nagar) हैं और हरियाणा सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। लालकुआं इलाके के राज कंपाउंड में रहने वाले सचिन नागर उनके भाई हैं। रानी नागर ने एसएसपी को भेजे पत्र में कहा है कि सचिन नागर ने वर्ष 2013 में उनसे नेहरू नगर स्थित मकान की रजिस्ट्री यह कहकर अपने नाम करा ली थी कि वह उसका भुगतान शीघ्र ही उन्हें कर देंगे।
आरोप है कि नौ साल बाद भी सचिन नागर ने मकान का पैसा उन्हें नहीं दिया, जबकि वर्ष 2014 में ही सचिन नागर ने उस मकान को 95 लाख रुपये में बेच दिया था। आईएएस अधिकारी का कहना है कि सचिन नागर ने वर्ष 2010 से 2018 तक उनसे 30 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर कराए। बार-बार अनुरोध करने पर भी सचिन नागर उन्हें पैसे वापस नहीं कर रहे हैं।
ये भी जानें :Posting के बाद IAS को सिर्फ एक अदमी ही कर सकता है निलंबित, पावर से सैलरी तक सब कुछ जानिए
चिट्ठीगाजियाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र की न्यू पंचवटी कॉलोनी में रहने वाली हरियाणा कैडर की महिला आईएएस अधिकारी ने अपने भाई पर सवा करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने भाई के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज कराने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा है। इसके अलावा भाई पर इनकम टैक्स का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए इनकम टैक्स कमिश्नर को भी चिट्ठी लिखी है। अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
आयकर का भुगतान न करने का भी आरोप
ये भी पढ़ें : UPSC : महिला IAS ने बताई नौकरी की मजबूरी, अब वायरल हो रहा मैसेज
IAS Rani Nagar ने अपने भाई पर अचल संपत्ति बेचने पर इनकम टैक्स का भुगतान न करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने इनकम टैक्स विभाग के चीफ कमिश्नर को पत्र लिखकर सचिन नागर से आयकर वसूलने तथा उनके खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में केस दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही सचिन नागर से सरकारी ब्याज दर के हिसाब से 1.25 करोड़ रुपये वापस दिलाने की मांग की है।
एसएसपी मुनीराज जी. ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महिला आईएएस अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।