home page

UPSC : नौकरी छोड़ी कई बार फेल हुए आखिर में इस तरह बन गए IAS

 UPSC परीक्षा को हर साल लाखों लोग देते हैं और IAS , IPS बनते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें प्रयास करने के बाद सफलता नही मिलती वो दोबारा से अपनी तैयारी में लग जाते हैं ऐसी ही एक कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं  IAS Vinayak Mahamuni की जिसने कई बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी और अपने सपने को पूरा किया। खबर में जानिए इनकी स्क्सेस स्टोरी।  

 | 

HR Breaking News : ब्यूरो : बहुत सारे बच्चे UPSC परीक्षा का सपना लेकर हर साल परीक्षा में सफल होकर IAS, IPS ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं. इनमें से कुछ ही सिविल सर्विस में अपनी जगह बना पाते हैं. आईएएस विनायक महामुनि ने इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है.
Maharashtra Cadre के आईएएस Vinayaka Mahamuni ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी के दौरान बहुत मेहनत की थी. इसके लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी. कई बार असफल होने के बावजूद वे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए डटे रहे. जानिए आईएएस विनायक महामुनि की सक्सेस स्टोरी (IAS Vinayak Mahamuni Success Story).

UPSC के लिए छोड़ दी थी विदेश की नौकरी


Vinayaka Mahamuni  अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी आईबीएम (IBM) में नौकरी करते थे. वे महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले हैं. साल 2012 में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 3 साल तक यहां नौकरी की थी. हालांकि यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी.प्लान बी के लिए रहे तैयार

ये भी जानें : UPSC Success Story : एक आर्टिकल ने सोनल को बना दिया IAS


विनायक महामुनि को पता था कि यूपीएससी परीक्षा(upsc exam)में सफल हो पाना आसान नहीं है. इसलिए सरकारी नौकरी की तैयारी के साथ ही उन्होंने चीज़ें बिगड़ने पर फिर से कॉरपोरेट जॉब करने के लिए खुद को तैयार रखा हुआ था. उन्होंने देश के ऐसे प्रसिद्ध व्यक्तियों की बायोग्राफी और सक्सेस स्टोरी पढ़ रखी थीं, जिन्होंने अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए कई चुनौतियां पार की थीं (Motivational Stories).


3 बार prelims में भी हो गए थे फेल

 
अन्य उम्मीदवारों की तरह विनायक महामुनि(Vinayaka Mahamuni) को भी अपने इस सफर में कई बार असफलता का स्वाद चखना पड़ा. 3 बार तो वे यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा तक क्लियर नहीं कर पाए थे. बार-बार फेल होने से वे निराश होने लगे थे लेकिन उनके परिजनों व दोस्तों ने उन्हें फिर से परीक्षा में शामिल होने के लिए मोटिवेट किया. इस सफर में उनके पिता हर कदम पर उनके साथ रहे थे.5वें प्रयास में बनें IAS
विनायक महामुनि ने अपने चौथे अटेंप्ट में यूपीएससी प्रीलिम्स(UPSC Prelims) और मेन्स परीक्षा, दोनों क्लियर कर ली थी लेकिन इंटरव्यू में असफल हो गए थे. मगर इस बार वे निराश नहीं हुए. यूपीएससी प्रीलिम्स (UPSC Prelims) और मेन्स परीक्षा क्लियर करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ गया था. आखिरकार साल 2020 में अपने पांचवे अटेंप्ट में विनायक 95वीं रैंक के साथ IAS बन गए थे (IAS Vinayak Mahamuni Rank).


ये भी पढ़ें : UPSC Success Story : प्रियंका को एक अपमान ने बना दिया डॉक्टर से IAS Officer

popular with memes 


कई अन्य आईएएस अधिकारियों की तरह IAS विनायक महामुनि भी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. वे फनी मीम्स (Funny Memes) शेयर करके upsc exam की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का मूड लाइट करते रहते हैं.इस बारे में उनका कहना है कि IAS बनने की उनकी राह काफी कठिन थी और वे इसे दूसरों के लिए आसान और मजेदार बनाना चाहते हैं.

सेल्फ स्टडी करनी ना छोड़े 


IAS विनायक ने साल 2015 से तैयारी शुरू कर दी थी. एक साल उन्होंने पुणे में कोचिंग जॉइन कर सरकारी नौकरी की तैयारी की थी. फिर 2016 में दिल्ली जाकर तैयारी करते रहे लेकिन वहां कोई क्लास जॉइन नहीं की थी. इसके बाद लातूर में घर पर रहकर सेल्फ स्टडी पर फोकस करने लगे थे. उनका मानना है कि इसमें सक्सेस रेट लो है लेकिन फोकस तय हो तो सफल होना नामुमकिन भी नहीं.