home page

UPSC Success Story: पति IAS तो पत्नी है IFS अधिकारी, लाजवाब है इनकी जोड़ी

आईएफएस कनिष्का सिंह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव दिखाई देती है। जिस वजह से उनके 72 हजार से अधिक फॉलोवर्स है। उनके पति आईएएस अधिकारी है। दोनों की जोड़ी बेहद ही कमाल की है।
 
 | 
UPSC Success Story: पति IAS तो पत्नी है IFS अधिकारी, लाजवाब है इनकी जोड़ी

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,  IAS Anmol Sagar IFS Kanishka Singh हर साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं लेकिन कुछ ही उम्मीदवार होते हैं जिनका इस परीक्षा में चयन होता है. इनमें से ही एक उम्मीदवार थे IAS Anmol Sagar जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास और आईएएस बन गए. वहीं उनकी पत्नी कनिष्का सिंह आईएफएस IFS Kanishka Singh हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अनमोल सागर ने 24 साल की आयु में यूपीएससी परीक्षा पास की और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं उनकी पत्नी भी यूपीएससी टॉपर हैं.


पति आईएएस और पत्नी हैं आईएफएस
आईएएस अनमोल सागर गोंदियां जिले के देवरी में एसडीएम हैं जो कि महाराष्ट्र में है. वहीं उनकी कनिष्का सिंह IFS ऑफिसर हैं जो कि तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशगाबाट की एंबेसी में तैनात हैं.


पढ़ाई-लिखाई
आईएएस अनमोल सागर ने बीए ऑनर्स से ग्रेजुएशन किया है. इस दौरान उन्होंने भूगोल विषय से ग्रेजुएशन किया. उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. बता दें कि उन्होंने 22 साल की उम्र में पहली बार यूपीएससी परीक्षा पास की लेकन उस समय उनके हाथ असफलता हाथ लगी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 24 साल की आयु में उन्होंने यूपीएससी परीक्ष पास कर ली.


दूसरे प्रयास में मिली सफलता
आईएएस अनमोल सागर की पत्नी कनिष्का सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की. इस दौरान उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट साइकोलॉजी था. बता दें कि पहले अटेंप्ट में उन्हें असफलता हाथ लगी और अपनी गलतियों पर काम किया जिसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने बाजी मार ली.


आईएफएस कनिष्का सिंह के टिप्स
आईएफएस कनिष्का सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके यहां 72 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं. कनिष्का कहती है कि गलतियों को दोहराने से बचान चाहिए ताकि सिलेबस पूरा हो जाए और अधिक से अधिक समय मॉक टेस्ट देने पर फोकस करना चाहिए.