home page

UPSC Success Tips : IAS टिना डाबी ने बताए सफलता के टिप्स, आपको जरूर करने चाहिए फोलो

UPSC की परीक्षा देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। इसे पास करने के लिए लगातार मेहनत, दृढ़ निश्चय और सफलता के टिप्स को फोलो करने की जरूरत होती है। 

 | 
UPSC Success Tips : IAS टिना डाबी ने बताए सफलता के टिप्स, आपको जरूर करने चाहिए फोलो

HR Breaking News (ब्यूरो) : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 (UPSC Civil Service Exam) की प्रारंभिक अधिसूचना अगले सप्ताह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की जाएगी, जिसके लिए परीक्षा मई 2023 में आयोजित होने वाली है। 
इस बीच, आईएएस अधिकारी टीना डाबी (IAS Officer Tina Dabi) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को कैसे क्रैक करें (How to Crack UPSC Civil Service Exam) के लिए महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए हैं। टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान कैडर में आईएएस अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। यूपीएससी टॉपर टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर में जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट (DC&DM, Jaisalmer) के रूप में तैनात हैं। इस बार टीना ने यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए अपनी सफलता की यात्रा की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।  


UPSC CSE Topper's Tips करंट अफेयर्स के साथ बढ़ाएं GK

ये भी जानें : ऐसे होता है तहसीलदार का चयन, नौकरी लगने पर मिलती है इतनी सैलरी और ये अन्य सुविधाएं


डाबी (UPSC CSE Topper Tina Dabi) ने साझा किया कि, अपनी तैयारी के दौरान, वह करंट अफेयर्स के साथ-साथ अपने सामान्य ज्ञान कौशल को बढ़ाने के लिए रोजाना समाचार पत्र पढ़ती हैं। डाबी का यह भी सुझाव है कि यूपीएससी के उम्मीदवारों (UPSC Aspirants) को पेपर के लिए अपना वैकल्पिक विषय बुद्धिमानी से चुनना चाहिए। वैकल्पिक विषय छात्रों के लिए रास्ता बदलने वाला हो सकता है। किसी ऐसे विषय का चयन करना सबसे अच्छा है जिसमें रुचि और परिचित हो। टीना डाबी ने अपना टाइम-टेबल और स्टडी शेड्यूल भी बनाया, जिसका उन्होंने पूरी ईमानदारी से पालन किया। वह उम्मीदवारों को पर्याप्त ब्रेक लेने के लिए भी प्रोत्साहित करती हैं ताकि वे थके नहीं। 


Tina Dabi ने बीए राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई


टीना डाबी ने यूपीएससी की तैयारी (Tina Dabi UPSC Preparation Plan) अपने समय के दौरान लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली विश्वविद्यालय (LSRC, DU) में शुरू की थी। डाबी ने बीए राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। टीना डाबी 2015 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2015) में शामिल हुईं और इसे अच्छे अंकों के साथ पास किया। वह UPSC CSE परीक्षा में टॉप करने वाली अनुसूचित जाति श्रेणी की पहली महिला भी बनीं। डाबी ने कुल 1063 अंक प्राप्त किए और ऑल इंडिया रैंक वन हासिल कर सफलता अपने नाम की। 

ये भी जानें : अपने खेत में लगाएं ये पांच पेड़, 8 साल में कमा लेंगे एक करोड़


Tina Dabi के टॉपर बनने से लेकर व्यक्तिगत जिंदगी भी सुर्खियों में रही


इससे पहले आज एक बार फिर से आईएएस टीना डाबी की मार्कशीट (IAS Officer Tina Dabi's Marksheet) वायरल हो गई है! टीना डाबी ने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रसिद्धि पाई थी। आईएएस अधिकारी अतहर के साथ उनकी शादी ने लव जिहाद की खबरों को सुर्खियां दीं। लेकिन शादी ज्यादा टिक नहीं पाई थी और दोनों ने तलाक ले लिया था। इसके बाद 2022 में उन्होंने राजस्थान कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे (IAS Officer Pradeep Gawande) के साथ दूसरी शादी की थी। अब दोनों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। टीना डाबी की बहन रिया डाबी (Riya Dabi) भी आईएएस अधिकारी (IAS Officer) है। 

News Hub