home page

UPSC : खूबसूरती में बॉलीवुड की एक्ट्रेस को फैल करती है ये IPS, देखें फोटो

आपने बहुत सी IAS और IPS की कहानी सुनी होगी के मेहनत कर UPSC की परीक्षा पास की और अपने सपनों को पूरा किया लेकिन क्या आपने ऐसी कहानी सुनी है कि डॉक्टर की नौकरी छोड़कर IPS बनी। तो आइए आज हम आपको ऐसी ही एक कहानी बताने जा रहे हैं। खबर में जानिए पूरी कहानी। 

 | 

HR Breaking News : ब्यूरो : UPSC की परीक्षा देने हर साल लाखों बच्चे आते हैं अपने बने बनाए करियर को छोड़कर आ जाते हैं. पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली नवजोत सिमी भी इन्हीं लोगों में से एक हैं. दरअसल, नवजोत सिमी एक डॉक्टर थीं. लेकिन उन्होंने डॉक्टर की नौकरी छोड़कर civil service का रास्ता चुना और वह अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बूते आईपीएस अधिकारी बन गईं.


नवजोत सिमी बिहार कैडर की 2017 बैच की IPS अधिकारी हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि सिमी अपने काम के अलावा लुक्स के लिए भी छाई रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 12 लाख फॉलोवर्स हैं. सिमी ने 2016 में पंजाब सिविल सर्विस का एग्जाम क्लियर किया, लेकिन उनका सपना आईपीएस बनने का था.


सिमी ने अपने सपने को साकार करने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 735वीं रैंक के साथ आईपीएस अधिकारी बनीं. सिमी ने अपनी शुरुआती शिक्षा पंजाब से की. वहीं,IPSअधिकारी बनने से पहले सिमी डॉक्टर भी थीं. दरअसल, 2010 में सिमी ने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (bds) की डिग्री हासिल की थी. ऐसे में उनका डेंटिस्ट का करियर अच्छा जा रहा था.


ये भी जानें :IAS Story : एक महिला के ताने ने बदल दी IAS Priyanka की पूरी लाइफ, डांस में भी बड़े-बडों को देती है मात 


नवोजत सिमी ने डॉक्टर बनने के बाद तय किया कि उन्हें आईपीएस बनना है. इसे पूरा करने के लिए वह दिल्ली आ गईं और यहां के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर उन्होंने upsc exam की तैयारी शुरू कर दी. वहीं, सिमी अपने लुक्स के अलावा अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में छा गई थीं. उन्होंने IAS officer Tushar Singla से साल 2020 में वैलेंटाइन डे के दिन उनके ही ऑफिस में लव मैरिज की थी.


ये भी पढ़ें :IAS अतहर ने डॉ. महरीन के साथ करवाया लेटेस्ट फोटोशूट, बाहों में बाहें डाल बोले.. 


दरअसल, पश्चिम बंगाल कैडर के ias officer तुषार सिंगला जब हावड़ा में एसडीओ के रूप में कार्यरत थे और सिमी बिहार के पटना में एसीपी थी, तो इस दौरान दोनों नजदीक आए. दोनों ने जल्द ही शादी का फैसला कर लिया. हालांकि, काम की वजह से दोनों के पास शादी के लिए वक्त नहीं था. ऐसे में सिमी हावड़ा गईं और उन्होंने तुषार के ऑफिस में ही उनसे शादी रचा ली.


Sima and Tusshar  ने इस शादी को बेहद की सादे तरीके से किया. शादी के बाद सिमी ने कहा था कि दोनों ने बेहद ही सादगी के साथ ये शादी की है. इसकी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की थी, जिसमें उनके कुछ रिश्तेदारों को देखा सकता था. सिमी ने कहा था कि वह जल्द ही रिसेप्शन का आयोजन करेंगी, जिसमें सभी रिश्तेदारों को बुलाया जाएगा.