home page

NEET की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, अगले हफ्ते जारी हो सकता है एग्जाम शेड्यूल

HR BREAKING NEWS. नीट (NEET) एग्जाम को लेकर अभी भी उम्मीदवारों के बीच सस्पेंस बरकरार है। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली इस एग्जाम को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अबतक एप्लिकेशन फॉर्म जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते तक इस एग्जाम को लेकर
 | 
NEET की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, अगले हफ्ते जारी हो सकता है एग्जाम शेड्यूल

HR BREAKING NEWS. नीट (NEET) एग्जाम को लेकर अभी भी उम्मीदवारों के बीच सस्‍पेंस बरकरार है। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली इस एग्जाम को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अबतक एप्लिकेशन फॉर्म जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते तक इस एग्जाम को लेकर नया शेड्यूल जारी किया जा सकता है।



एनटीए ने अभी तक एग्जाम के एप्लिकेशन फॉर्म जारी नहीं किए हैं। पिछली बार जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एग्जाम 01 अगस्‍त को आयोजित की जानी है। ऐसे में स्‍टूडेंट्स इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि एग्जाम समय पर आयोजित हो पाएगी या इसे स्‍थगित कर दिया जाएगा। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फेक नोटिस वायरल हुआ था, जिसमें एग्‍जाम डेट और एप्लिकेशन फॉर्म जारी होने की डेट की जानकारी दी गई थी।

इसके बाद एनटीए ने इस नोटिस को फर्जी बताया था। एग्‍जाम के एप्लीकेशन फॉर्म लगभग 60 दिन पहले जारी किए जाते हैं ताकि NTA के पास एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तय करने और एडमिट कार्ड जारी करने के लिए पर्याप्‍त समय हो। बता दें कि पिछले माह एजेंसी ने भी जानकारी दी थी कि परीक्षा सितंबर तक आयोजित की जा सकती है।

एनटीए ने कहा है कि नीट यूजी एग्जाम डेट फाइनल करने को लेकर इसके स्टेकहोल्डर्स से चर्चा की जा रही है। परीक्षा की नई तारीख कोरोना महामारी की स्थितियों को ध्यान में रखकर तय की जाएगी। एंट्रेंस एग्जाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वह किसी भी नए अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट (nta.nic.in) और (ntaneet.nic.in) पर नजर बनाए रखें।