स्कूल खोलने को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल
जिन बच्चों को कोविड रोधी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी, उन्हें ही स्कूलों में प्रवेश मिलेगा। उच्च स्तरीय bl बैठक में हरियाणा सरकार ने ;s फैसला लिया। स्कूल शिक्षा विभाग (Haryana school open news) जल्द विस्तृत आदेश जारी करेगा।
सोमवार को सरकार(Haryana Government) ने 33 फीसदी बच्चों के साथ नौवीं-बारहवीं के स्कूल खोलने (school open) के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
स्कूल शिक्षा विभाग ने 28 जनवरी से रोस्टर अनुसार बच्चों की कक्षाएं लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। सरकार (Haryana Government) कक्षाएं शुरू करने के लिए कोरोना के नए मामलों में कमी व 15-18 साल के स्कूली बच्चों का टीकाकरण पूरा होने का इंतजार करेगी।
Haryana News : हरियाणा सरकार इन कक्षाओं के बच्चों को बंटेगी मुफ्त टेबलेट, खरीद का काम पूरा
हरियाणा सरकार (Haryana Government) के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि स्कूल खोलने (Haryana school open) पर विचार-विमर्श चल रहा है।
मोरनी जैसे प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क न होने पर बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। मार्च में परीक्षाएं हैं, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई जरूरी है।
इसे देखते हुए स्कूल खोलने (Haryana school open) का प्रस्ताव तैयार किया गया था। सप्ताह में तीन शिफ्ट में कक्षाएं लगाने पर भी चर्चा हुई।
सोमवार-मंगलवार, बुधवार-गुरुवार व शुक्रवार-शनिवार को 33-33 फीसदी बच्चे स्कूल बुलाने (Haryana school open) का रोस्टर तैयार किया गया है। मगर, कोरोना संक्रमण अभी कम नहीं हुआ है।
इसलिए बच्चों की जान जोखिम में नहीं डाल सकते। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भी राय ली जाएगी। उसके बाद ही स्कूल खोलने के अंतिम नतीजे पर पहुंचेंगे। कोरोना के मामले बढ़ने पर एक जनवरी से स्कूल बंद कर दिए गए थे।
12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहे। उसके बाद कोविड के बढ़ते कहर के कारण 26 जनवरी तक बच्चों की छुट्टियां की गई हैं। 13 जनवरी से शिक्षकों के लिए 50 फीसदी रोस्टर लागू किया है। फिलहाल देखने ये होगा की पूर्ण रूप से स्कूल कब से लगेंगे और आगे सरकार की इस पर क्या गाइडलाइन आने वाली है।