शो से बाहर कर देने पर एक्ट्रेस ने बताएं, इंडस्ट्री के हैरान कर देने वाले राज
HR Breaking News, New Delhi: अगर एक लड़की गोरी है या स्लिम-ट्रिम(slim-trim) है तभी वो ज्यादातर लोगों की नजर में खूबसूरत होती है. हालांकि, अब पहले से वक्त काफी बदल गया है लेकिन फिर भी कई एक्ट्रेसेस को अपने वेट की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ता है. ऐसी एक टीवी एक्ट्रेस ने अपने बुरे अनुभव को लोगों के साथ शेयर किया है.
वजन की वजह से हुई शो से बाहर
टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में 'श्रुति' का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस शफक नाज (Shafaq Naaz) ने भी मोटापे की वजह से बुरे अनुभव का सामना किया है. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में एक्टर्स को अपनी बॉडी शेप और ब्यूटी की वजह से दवाब महसूस होता है. हमेशा एक्ट्रेसेस को स्लिम रहने के लिए बोला जाता है. इसके अलावा शफक ने ये भी बताया कि बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें रिजेक्ट तक कर दिया गया था.
रिजेक्ट हो गई थीं शफक
शफक ने कहा, 'मैं एक ऑडिशन देने गई थी, उन्होंने मुझे क्लियर कहा कि वो मुझे रोल नहीं दे सकते क्योंकि मैंने अपना वजन बढ़ाया था. मेरी तबियत कुछ वक्त पहले खराब हो गई थी. इस वजह से मैंने वेट गेन किया था.
Sapna Choudhary के एक शो की फीस सुनकर आपके उड़ जाएंगे होश, जानिए कितने करोड़ की है मालकिन
मैं हैरान थी कि जो लड़कियां ज्यादा वजन की होती हैं वो हर दिन ये सब कैसे सहती हैं.' शफक ने आगे कहा- 'अगर कोई अच्छा कलाकार है, तो फर्क नहीं पड़ता कि वो किस साइज का है. मैं अपनी स्किन में सहज हूं, लेकिन जब में ये सब देखती हूं तो दिमाग में ये चीजें रहती हैं. हमें इन फेक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को खत्म करने की बहुत जरूरत है.