44 साल की उम्र में Bipasha Basu ने स्विमिंग पूल में करवाया हॉट फोटोशूट
Bipasha Basu Hot Photoshoot : एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी हॉट अदाओं से फैंस को दीवाना बना देती है। 44 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेसस पानी भरती नजर आती है। फैंस को बिपाशा बसु की फोटोज बेहद पसंद आती है।
HR Breaking News (ब्यूरो)। एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपने वक्त की सबसे हॉट एक्ट्रेस थीं, फिल्मों में बिपाशा की बोल्डनेस देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते थे. बिपाशा ने अपने सेक्सी अवतार से सभी को अपना दीवाना बना दिया. देखिए बिपाशा की हॉट फोटो।
ये भी देखें : Chanakya ki Niti: पति करना चाहता है ये काम तो पत्नी बिना शर्म किए हो जाएं तैयार
बंगाली बाला बिपाशा बसु का जादू आज भी फैंस पर खूब चलता है. 44 साल की उम्र में भी बिपाशा हॉटनेस के मामले में कई हसीनाओं की छुट्टी कर सकती हैं।
7 जनवरी 1979 में एक बंगाली परिवार में बिपाशा बसु का जन्म हुआ. बिपाशा बचपन से ही बेधड़क लड़की थीं. स्कूल में बच्चे उन्हें गुंडा कहकर बुलाते थे।
मॉडलिंग से अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाली बिपाशा बसु को अक्षय कुमार के साथ 'अजनबी' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने का मौका मिला. बिपाशा को इसके लिए फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला.
साल 2002 में आई फिल्म 'राज' ने बिपाशा को खास पहचान दिलाई. इसके बाद 'मेरे यार की शादी है' और 'चोर मचाये शोर' में नजर आईं. बिपाशा ने 'पंख,' 'दम मारो दम,' 'राज 3,' 'रेस 2,' 'आत्मा' और 'हमशक्लस' जैसी फिल्मों में काम किया.
बिपाशा 2 बार सेक्सिएस्क वुमन का खिताब जीत चुकी हैं. बिपाशा का नाम लंबे समय तक एक्टर जॉन अब्राहम के साथ जुड़ा, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और बिपाशा ने करण ग्रोवर से शादी कर ली.
बिपाशा एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. वो 40 से ज्यादा मैग्जीन के कवर पेज पर आ चुकी हैं. बिपाशा के पास कारों का शानदार कलेक्शन है. उनके पास पॉर्श कायेन से लेकर ऑडी, वॉक्सवैगन बीटल जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं.
ये भी देखें : Chanakya ki Niti: पति करना चाहता है ये काम तो पत्नी बिना शर्म किए हो जाएं तैयार
बिपासा मां बन चुकी हैं और उनकी बेटी का नाम देवी है. बिपाशा इन दिनों फिल्मों से दूर रहकर बेटी के साथ मदरहुड इंजॉय कर रही हैं. कमाई के मामले में बिपाशा पति करण ग्रोवर से 7 गुना ज्यादा हैं. उनकी नेट वर्थ 110 करोड़ है.
