Bhojpuri Romantic Video : शिखा मिश्रा का हॉट बदन देख पवन सिंह ने खोया आपा, फिर किया ये काम...
shikha mishra romance video : भोजपुरी एक्ट्रेस शिखा मिश्रा और पवन सिंह का सोशल मीडिया पर रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडिया में दानों रोमांस करते नजर आ रहे हैं. रोमांस वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।
HR Breaking News (ब्यूरो) : हाल ही में पवन सिंह (Pawan Singh) और शिखा मिश्रा (Sikha Mishra) का बेहद ऑल्ड सॉन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘सब धन खाजा’ (Sab Dhan Kha Ja) है, जिसको पवन सिंह और शिखा मिश्रा पर फिल्माया गया है। बता दें कि ये गाना यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।
आगे बता दें कि इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि शिखा सिंह इस गाने में लाल साड़ी पहन अपनी जवानी का जोश दिखा रही है और पवन सिंह उन पर फिसले जा रहे हैं।
ये भी देखें : आरसी उपाध्याय ने स्टेज पर किया ताबड़तोड़ डांस, देखकर बूढ़े हुए बेकाबू
इस गाने को Pawan Singh & Indu Sonali ने अपनी आवाज से सजाया है। जबकि इस गाने के बोल Manoj Matalbi ने लिखे है और म्यूजिक Chhote Baba ने दिया है।
देखें रोमांटिक वीडियो :
और भी देखें : नम्रता मल्ला ने दिखाए बोल्ड मूव्स, वीडिया वायरल
ये गाना फिल्म Dhadkan का है। इस गाने पर अब तक 46,202,992 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Wave Music नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।
