home page

Bhojpuri Romantic Video: काजल राघवानी का हॉट फिगर देखकर पवन सिंह के डोले अरमान, देखें-वीडियो

Kajal Raghavani Romance Video : काजल राघवानी और पवन सिंह का रोमांटिक वीडियो इन दिनों ट्रेंडिंग में चल रहा है।  ‘चोलिये में अटकल प्राण’ गाने पर पवन सिंह काजल के साथ ताबड़तोड़ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।

 | 
Bhojpuri Romantic Video: काजल राघवानी का हॉट फिगर देखकर पवन सिंह का फिसला दिल, देखें-वीडियो

HR Breaking News (ब्यूरो) : bhojpuri hot dance video : इन दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने का टाइटल ‘चोलिये में अटकल प्राण’ (Choliye Me Atkal Pran) है, जिसको पवन सिंह और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। इस गाने में काजल लहंगा पहन अपनी अदाओं से पवन सिंह को दीवाना बना रही हैं।

ये भी देखें : खेसारी लाल ने मनीषा मिश्रा के साथ किया ऐसा हॉट रोमांस, फैंस के दिलों में लग गई आग


आगे बता दें कि इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि पवन सिंह और काजल राघवानी हरे-भरे बाग में खुलेआम इश्क लड़ा रहे हैं। फैंस को रोमांटिक वीडियो खूब पसंद आ रहा है। 

देखें पवन सिंह और काजल राघवानी डांस वीडियो :

और भी देखें : काजल राघवानी के साथ खेसरी लाल ने किया ये गंधा काम, वीडियो देख आप भी नहीं कर पाएंगे काबू


इस गाने को Pawan Singh ने गाया है। जबकि इस गाने का म्यूजिक Avinash Jha ने दिया है। ये गाना फिल्म Hukumat का है। इस गाने पर अब तक 59,853,443 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Wave Music नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।