home page

Bhojpuri Video: काजल राघवानी के साथ खुले आसमान नीचे खेसारी लाल ने किया ताबड़तोड़ रोमांस, वीडियो वायरल

Kajal Rajghavani Romance Video : काजल राघवानी और खेसारी लाल का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में  ‘प्यार के मौसम’ गोन पर दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं। देखें-वीडियो

 | 
Bhojpuri Video: काजल राघवानी के साथ खुले आसमान नीचे खेसारी लाल ने किया ताबड़तोड़ रोमांस, वीडियो वायरल

HR Breaking News (ब्यूरो) : Bhojpuri Romantic Video: हाल ही में खेसारी लाल यादव (Keshari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का पुराना गाना यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘प्यार के मौसम’ (Pyar Ke Mausam) है, जिसमें खेसारी लाल और काजल राघवानी एक-दूजे संग रोमांटिक हो रहे हैं। ये गाना खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है।

और भी देखें : काजल राघवानी के साथ पवन सिंह ने किया ताबड़तोड़ रोमांस, वीडियो वायरल


बता दें कि ये गाना फिल्म ‘जानेमन’ (JAANEMAN) का है, जिसमें खेसारी लाल और काजल राघवानी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को KHESARI LAL YADAV और KHUSHBOO JAIN ने साथ मिलकर गाया है,

ये भी देखें : पवन सिंह ने काजल राघवानी के साथ किया ऐसा रोमांस, एक्ट्रेस की 'गिर गई ओढ़नी गन्ना के खेत में'

जबकि गाने के बोल GOVIND VIDHYARTHI ने लिखे हैं। वहीं, गाने का म्यूजिक GHUNGHRU ने दिया है। ये गाना इतना ट्रेंड कर रहा है कि इस पर अब तक 13,303,053 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना यूट्यूब पर T-Series Hamaar Bhojpuri नाम के चैनल ने जारी किया है।