home page

Bhojpuri Video : रक्षा गुप्ता की हॉट जवानी देख होश खो बैठे खेसारी लाल, वीडियो वायरल

Raksha Gupta Dance Video : भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता ‘दिल दीवाना’ गाने पर बोल्ड मूव्स लगाती नजर आ रही है। रक्षा गुप्ता के हॉट ठुमकों को देखकर खेसारी लाल दीवाने हो गए। देखें-वीडियो

 | 
Bhojpuri Video :  रक्षा गुप्ता की हॉट जवानी देख होश खो बैठे खेसारी लाल, वीडियो वायरल

HR Breaking News (ब्यूरो) : Bhojpuri Romantic Video: हाल ही में खेसारी लाल यादव (KHESARI LAL YADAV) और रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) का दो महीने पुराना गाना यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘दिल दीवाना’ (DIL DEEWANA) है, जिसमें खेसारी लाल अपनी प्रेमिका रक्षा गुप्ता के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। रक्षा एक्टर को अपनी अदाओं और डांस मूव्स(raksha gupta viral dance video) से दीवाना बना रही हैं।

ये भी देखें : पवन सिंह को चढ़ा अक्षरा के प्यार का ऐसा खुमार, खो बैठे आपा..कर दिया ये काम!

बता दें कि ये गाना एक एल्बम सॉन्ग है, जिसमें खेसारी लाल और रक्षा गुप्ता की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को KHESARI LAL YADAV और PRIYANKA SINGH ने साथ मिलकर गाया है।

देखें डांस वीडियो : 

और भी देखें :  बारिश में मोनालिसा के साथ पवन सिंह ने लिपट-लिपट कर किया रोमांस


जबकि गाने के बोल PAWAN PANDEY ने लिखे हैं। वहीं, गाने का म्यूजिक ARYA SHARMA ने दिया है। ये गाना इतना ट्रेंड कर रहा है कि इस पर अब तक 37,531,293 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना यूट्यूब पर T-Series Hamaar Bhojpuri नाम के चैनल ने जारी किया है।