home page

दिशा पटानी की बाथरूम सेल्फी हुई वायरल, सेक्सी लुक ने फैंस के दिलों में लगाई आग

Disha Patani: बॉलीवुड दीवा दिशा पटानी (Disha Patani) लोगों के बीच बने रहना बखूबी जानती हैं। फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के अलावा दिशा एक इंटरनेट सेंसेशन हैं। वह अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम ( actress instagram)पर अपनी जानलेवा मिरर सेल्फी शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया।
 | 
दिशा पटानी की बाथरूम सेल्फी हुई वायरल, सेक्सी लुक ने फैंस के दिलों में लगाई आग

HR Breaking News (चंडीगढ़) Bollywood Diva Disha Patani :  बॉलीवुड दीवा दिशा पटानी  लोगों के बीच बने रहना बखूबी जानती हैं। फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के अलावा दिशा एक इंटरनेट सेंसेशन (internet sensation) हैं। वह अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम(the actress instagram) पर अपनी जानलेवा मिरर सेल्फी शेयर कर इंटरनेट का तापमान (internet temperature)बढ़ा दिया। तस्वीरों में बिकिनी पहने एक्ट्रेस अपनी टोन्ड फिजिक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है

एक तस्वीर में वह ब्लैक बिकिनी टॉप और रेड लो-वेस्ट पैंट पहने नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी में दिशा पटानी रेड बिकिनी में हॉट पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट को गुलाबी फूल वाले इमोटिकॉन के साथ कैप्शन दिया। जैसे ही उन्होंने तस्वीरें शेयर की हर तरफ से फैंस एक्ट्रेस पर प्यार लूटा रही हैं। जहां कुछ ने उन्हें 'सुंदर' कहा, वहीं अन्य ने तस्वीरों पर आग और दिल के इमोटिकॉन्स गिराए।

13 जून को दिशा पटानी ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को सभी ने शुभकामनाएं दी है लेकिन उनके रुमेर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की उनके लिए प्यारी पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा। टाइगर ने अपनी लेडीलव का एक कूल एक्शन वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आशा है कि आप इस साल और भी ऊंची उड़ान भरेंगी। हैप्पी बर्थडे एक्शन हीरो! आज टेस्टी खाना खाओ और मार डालो।"

ये भी पढ़ें :कैमरे के सामने हुई दिशा पटानी बोल्ड, शेयर की फोटो

गौरतलब है कि टाइगर और दिशा पटानी ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। हालांकि, उनका सोशल मीडिया पीडीए, डिनर डेट और आउटिंग उनके लव अफेयर्स के बारे में बहुत कुछ बताता है। टाइगर अगली बार 'गणपथ: पार्ट वन' में सह-कलाकार कृति सेनन के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। दूसरी ओर, दिशा के पास जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ मोहित सूरी की 'एक विलेन रिटर्न्स' है।