home page

मेरा खर्चा घणा पर Gori Nagori ने किया स्टेज तोड़ वाला डांस, चलाया हुस्न का चला जादू

Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी जैसा नाम है वैसा ही इनका डांस है। गोरी नागोरी के डांस मूव्स और इनका यूनिक स्टाइल दोनों पर लोग फिदा हो जाते हैं। गोरी के डांस में बेजोड़ एनर्जी देखने को मिलती है। जैसे ही गोरी नागोरी स्टेज पर डांस शुरू करती हैं तो लोगों की नजरें हटने का नाम तक नहीं लेती हैं। गोरी के डांस शो में दूर दूर से लोग पहुंचते हैं। गोरी के चलाने वाली की संख्या भी लाखों में हैं। 

 | 
Gori Nagori Dance video

HR BREAKING NEWS (Gori Nagori Dance)। देसी शकीरा गोरी नागोरी (Gori Nagori) अपने डांस वीडियोज (Dance Video) से फैंस के दिलों की धड़कनें तेज करती नजर आती हैं। हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी () ने यूट्यूब पर भी अपना जबरदस्त दबदबा कायम किया हुआ है। 


गोरी (Stage dance Gori Nagori) के डांस वीडियोज यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाते हैं। साथ ही फैंस गोरी के डांस स्टेप्स और उनकी अदाओं को देखने के बाद उन पर मर मिटते हैं। इस बीच गोरी नागोरी का एक और Dance Video इंटरनेट का तापमान बढ़ाते नजर आ रहा है।

 

ये भी जानें : Chanakya Niti: पुरषों की इन चीजों को देख स्त्री करने लगती है ये काम, खुद पर नहीं कर पाती हैं काबू

 

लोगों की नहीं हटीं नजरें


वायरल हो रहे इस वीडियो में गोरी नागोरी ‘तेरे खर्च पे’ (Tere Kharche pe) गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो में डांसर (Dancer Gori Nagori  ) सूट में कयामत ढा रही हैं। गोरी नागोरी स्टेज पर अपनी कमर को ऐसे लचका रही है कि वहां मौजूद लोग उन पर ही नजर टिकाए बैठे हुए हैं। इस डांस वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रातों-रात वायरल हो गया है।

ये भी जानें : Chanakya Niti: पुरषों की इन चीजों को देख स्त्री करने लगती है ये काम, खुद पर नहीं कर पाती हैं काबू

गोरी के हुस्न का चला जादू


गोरी नागोरी अपने इस वीडियो में लगातार ठुमके मार कर लोगों पर कहर बरपा रही हैं। साथ ही अपने हुस्न का जादू चला रही हैं। गोरी के डांस को देखने के बाद उनके फैंस मदहोश हो गए हैं। इस एनरजेटिक डांस वीडियो को Rakesh Haryanvi नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। जिस पर हर कोई अपना दिल हार रहा है। वहीं, नागोरी की फैन फॉलोइंग का ही नतीजा है कि अबतक इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और इसकी गिनती लगातार जारी है।


हम आपको बतादें कि गोरी नागोरी का हर डांस वीडियो इसी तरीके से वायरल होता है। गोरी नागोरी के डांस के कारण ही उन्हें बिग बॉस जैसे शो में एंट्री मिली थी। गोरी को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। गोरी राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली है। इसीलिए वो अपने नाम के पीछे नागोरी लिखती हैं। गोरी के डांस के कारण उन्हें घर तक घर तक छोड़ना पड़ता था। घरवालों का उनका स्टेज पर डांस करना पसंद नहीं थी। गोरी का कहना है कि उन्होंने इस इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए घरवालों तक को छोड़ना पड़ा है।