home page

Mahi Srivastava New Video : माही श्रीवास्तव की दिलकश अदाओं ने मचाया तहलका, फैन नहीं रुक पा रहे तारीफ किये बिना

माही श्रीवास्तव भोजपुरी सिनेमा की बहुत बड़ा नाम है और हाल ही में माही का एक गाना लॉन्च हुआ है जिसमे उसने अपनी अदाओं का जादू एक बार फिर से चलाया है जिसे देख कर फैन दीवाने हो रहे हैं और माही की तारीफ किये बिना नहीं रुक पा रहे।  क्या है इस वीडियो में ऐसा ख़ास, आइये जानते हैं। 
 | 
mahi

HR Breaking News, New Delhi : भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। माही श्रीवास्तव के शानदार मूव्स और खूबसूरती को देख लोग पागल हो गए हैं। दरअसल एक्ट्रेस की ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल ‘काला गमछिया’ है। माही श्रीवास्तव के इस गाने को प्रियंका सिंह चौहान ने गाया है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

 


माही श्रीवास्तव दुबई की सड़कों पर की रोमांस
माही श्रीवास्तव इस वीडियो में अपनी नखरीली अदाओं का परचम लहराते हुए अपने को एक्टर के साथ दुबई की सड़कों पर रोमांस करती नजर आ रही हैं। ‘काला गमछिया’ में माही पीले रंग के लहंगा चोली में कहर ढ़ाह रही हैं। माही श्रीवास्तव के इस गाने  को दर्शकों की ओर से बेशुमार प्यार मिल रहा है।

 

मरई बाबा ने लिखा है गाना
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के ‘काला गमछिया’ गाने को मरई बाबा ने लिखा है। इस गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है, जबकि डायरेक्ट भोजपुरिया ने किया है। इसकी कोरियोग्राफर गोल्डी-बॉबी हैं। बता दें कि काला गमछिया से पहले माही श्रीवास्तव का भोजपुरी गाना  ‘मेहंदी’ का वीडियो भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। इसे भोजपुरी की पॉपुलर महिला सिंगर शिल्पी राज ने आवाज दी है और माही ने जबरदस्त मूव्स दिखाए हैं। वीडियो में माही ने फैंस को अपनी अदाओं से कायल बना दिया है।