home page

Romance Videos : खेसारी लाल ने काजल राघवानी की जवानी का तोड़ा गुरूर, किया ऐसा जोरदार रोमांस, वीडियो वायरल

आजकल सोशल मीडिया पर काजल राघवानी और खेसारी लाल का रोमांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सतुआ जवनिया के गाने पर ताबड़तोड़ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। फैंस इस वीडियो बार-बार देख रहे हैं। रोमांटिक वीडियो पर लाखों लाइक्स और कॉमेंट आ चुके हैं। देखें-वीडियो 

 | 
Romance Videos : खेसारी लाल ने काजल राघवानी की जवानी का तोड़ा गुरूर, किया ऐसा जोरदार रोमांस, वीडियो वायरल

HR Breaking News (ब्यूरो) : इन दिनों इंटरनेट पर खेसारी लाल यादव (Keshari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक मानी जाती है। अब हाल ही खेसारी लाल और काजल का एक पुराना गाना यूट्यूब पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। इस गाने का टाइटल ‘सतुआ जवनिया के’ (SATUA JAWANIYA KE) है, जिसमें खेसारी लाल और काजल बगीचे में प्यार के फूल खिला रहे हैं। ये गाना खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है।

ये भी देखें : पुरुषों की इन अदाओं पर मरती हैं लड़कियां, हो जाती है दीवानी

बता दें कि ये गाना फिल्म संघर्ष (SANGHARSH) का है, जिसमें खेसारी लाल और काजल कभी गार्डन में, तो कभी रोड पर थिरकते नजर आ रहे हैं। इस गाने को खेसारी लाल यादव और नीतू श्री ने साथ मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं।

ये भी देखें :  नम्रता मल्ला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हॉट वीडियो, देखकर फैंस का दिल पिघला

देखें काजल राघवानी और खेसारी लाल का राेमांटिक वीडियो :

ये भी देखें : मोनालिसा ने मेरी ये जवानी अंजानी है गाने पर बोल्डनेस की सारी हदें की पार, वीडियो वायरल

 वहीं, गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। ये गाना इतना ट्रेंड कर रहा है कि इस पर अब तक 28,285,773 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना यूट्यब पर Worldwide Records Bhojpuri नाम के चैनल ने जारी किया है।