Sapna Chaudhary: सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट ने किया गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें पूरा मामला
HR Breaking News, New Delhi: फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. सपना के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट किया है. आरोप है कि फैंस टिकट खरीद कर सपना चौधरी का शो देखने आए थे, लेकिन शो रद्द हो गया. इसके बाद लोगों ने टिकट के पैसे वापस मांगने की शिकायत दर्ज की थी. जानकारी अनुसार अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने अगली सुनवाई की तारीख 30 सितंबर तय की है.
इसे भी देखें : सपना चौधरी फिल्मों में बिखेरेगी जलवा, शेयर किया पोस्ट
इसी अदालत ने नवंबर 2021 में इस मामले में चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद वह अदालत में पेश हुई और उन्हें जमानत दे दी गई. हालांकि सपना को सोमवार को अदालत में पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं और उसके वकील ने छूट की याचिका दायर नहीं की. नतीजतन, अदालत ने सपना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया.
और देखें : डांस शो में सपना चौधरी ने हरा सूट पहन चलाई ऐसी बंदूक, फैंस के दिलों पर किया अटैक
2018 का मामला
14 अक्टूबर 2018 को सब-इंस्पेक्टर फिरोज खान ने लखनऊ के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय का भी नाम है. डांस शो के लिए 13 अक्टूबर, 2018 को दोपहर 3 से 10 बजे तक निर्धारित किया गया था, और टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 रुपये में खरीदे गए थे. जब सपना चौधरी कार्यक्रम के लिए नहीं हो पाए और किसी ने उन्हें उनके पैसे वापस नहीं दिए, तो कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों लोगों ने हंगामा किया. बता दें, सपना चौधरी के शो में भारी भीड़ उमड़ती है. कई मौकों पर फैन्स के हंगामे के कारण शो रद्द करने पड़े हैं.