Sapna Choudhary : ग्रीन कलर के शूट सलवार में सपना ने किया हॉट डांस, फैंस हुए दीवाने

HR Breaking News ( नई दिल्ली) सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नाम सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि इंडिया के हर कोने-कोने में जाना जाता है। सपना की वजह से ही हरियाणवी(Haryanvi ) का क्रेज आ इतना बढ़ चुका है कि सोशल मीडिया (social media)पर लोग उनके डांस को फॉलो करते हैं। आज यानि 21 जुलाई को सपना का एक नया वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है, जो आते के साथ ही धूम मचा रहा है।
ये भी देखें :
इस वीडियो में सपना चौधरी किसी इवेंट में शिरकत करने पहुंची हैं, जहां वो ब्लैक कलर का शिमरी सूट और ग्रीन कलर की सलवार और दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना को ‘पनघट दूर से घना’ गाने पर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है।
ये भी देेखें : प्रांजल दहिया ने सपना चौधरी को किया फेल, नए गाने ने इंटरनेट का किया पारा हाई
सपना को दिलखोल कर डांस करता देख उनकी एक फैन भी स्टेज पर सपना के साथ नाचती दिख रही है। ये लेटेस्ट वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, इसलिए इस पर कुछ ही घंटों में 33,674 व्यूज आ चुके हैं। सपना का ये वीडियो Desi Geet नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।