home page

Sapna Choudhary ने 'पानी छलके' पर मारे ऐसे ठुमके, एक टक देखती रह गई लोगों की भीड़

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के ऑरियनल वीडियो को छोड़ दें तो उनके परफॉमेंस को भी फैंस को उतना ही प्यार मिलता हैं. हाल ही में सपना उत्तर प्रदेश के हरदोई पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने ठुमको से लोगों के दिल लूट लिए थे.
 
 | 
Sapna Choudhary ने 'पानी छलके' पर मारे ऐसे ठुमके, एक टक देखती रह गई लोगों की भीड़

HR Breaking News : नई दिल्ली : ‘डांसिंग क्वीन’ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने नए गानों के साथ पुराने गानों में भी अपने ठुमकों से सोशल मीडिया का पारा हाई कर देने वालीं सपना के हरियाणवी गाने ‘तेरी अंखियों का यो काजल’ और ‘गजबण पानी’ के बाद जो गाना सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आया.

वो गाना है ‘पानी छलके’ (Pani Chhalke). हरियाणा में नहीं पूरे देश में अपने देसी हरियाणवी गाने और उनपर जोरदार ठुमके लगाकर सपना चौधरी ने अपनी खास जगह बनाई है.

Sapna Choudhary ने 'ठेके आली गली' पर दिखाए ऐसे लटके-झटके, फैंस की उड़ी नींद


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के ऑरियनल वीडियो को छोड़ दें तो उनके परफॉमेंस को भी फैंस को उतना ही प्यार मिलता हैं. हाल ही में सपना उत्तर प्रदेश के हरदोई पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने ठुमको से लोगों के दिल लूट लिए थे. सपना के डांस को देखने के लिए दूर-दूर से फैंस यहा पहुंचे थे. सपना ने भी फैंस को निराश नहीं किया और अपने हिट सॉन्ग ‘पानी छलके’ (Pani Chhalke) पर कातिलाना ठुमके लगाए.

 देखिए वीडियो....


सपना के इस वीडियो में अपने देसी अदा में दिखाई दे रही है. क्रीम कलर के सूट में सपना ने जबरदस्त ठुमके लगाए. उन्होंने अपमे अदाओं से लोगों को मोह लिया. ‘डांसिंग क्वीन’ के इस वीडियो को देसी गीत नाम के एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, जिसको अब तक 41,803,989 व्यूज मिल चुके हैं. व्यूज के साथ सपना के फैंस वीडियो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं. 

Sapna Choudhary ने 'ठेके आली गली' पर दिखाए ऐसे लटके-झटके, फैंस की उड़ी नींद



वीडियो में देख सकते हैं कि पंडाल में लोगों की कितनी भीड़ है, जो एकटक लगाए सपना का डांस देख रहे हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस, ड्रेसिंग सेंस, उनके एक्प्रेशन्स और अलग अंदाज का आज हर कोई दीवाना है. जब तक किसी पार्टी में उनके गाने नहीं बजते, लोगों को डांस करने में मजा नहीं आता.