home page

Sapna Choudhary ने 'सइयां' के लिए गोरी मैम बन किया जबरदस्त डांस,देखिये VIDEO

HR Breaking News :  सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) शेयर किया है, जिसमें वे फेमस सॉन्ग ‘सइयां दिल में आना रे’ पर थिरक रही हैं.
 | 
Sapna Choudhary dances as a Gori Mam for 'Saiyaan', watch VIDEO

Sapna Choudhary Dance Video: वे हरे रंग की ड्रेस में बेहद हसीन लग रही हैं और अपनी कातिलाना अदाओं से नेटिजेंस को दीवाना बना रही हैं. एक्ट्रेस के डांस स्टेप्स देखने लायक हैं.


सपना चौधरी(Sapna Choudhary) ने यह वीडियो करीब 3 घंटे पहले शेयर किया है, जिस पर चालीस हजार के करीब लाइक्स आ गए हैं.

वीडियो पर सेलेब्स के साथ-साथ नेटिजेंस कमेंट करके अपना प्यार जता रहे हैं. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘मैं खुद के साथ हूं और यह काफी है.’ सपना ने पोस्ट को कई सारे टैग के साथ शेयर किया है.


किसी ने तारीफ की, तो किसी ने किया ट्रोल
वीडियो पर कमेंट करते हुए राखी सावंत ने लिखा है, ‘प्यारा, बहुत प्यारा.’ ज्यादातर नेटिजेंस ने उनकी तारीफ की. हालांकि, कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. एक बोला- ‘मैम, आप बूढ़ी हो गई हो.’ इस वीडियो में सपना मॉडर्न आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है.

देखिये VIDEO.....


सपना की अनोखी ड्रेस ने खींचा नेटिजेंस का ध्यान
वीडियो में, सपना बेहद अनोखी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने हरे रंग की मिनी ड्रेस के साथ थाई हाई बूट्स पहने हुए हैं. वे वीडियो में अपने सइयां जी के लिए थिरकती हुई बेहद सुंदर लग रही हैं. हालांकि, जिन लोगों को सपना का देसी अंदाज भाता है, उन्हें शायद यह वीडियो कम पसंद आए.


परिवार के बेहद करीब हैं सपना चौधरी
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) को आज लाखों लोग पसंद करते हैं, पर उनके दिल में उनका परिवार बसता है. उन्हें परिवार से कुछ बेहतर करने की प्रेरणा और ताकत मिलती है.

एक्ट्रेस ने हाल में बताया था कि उन्हें परिवार की वजह से लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ी थी, पर इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि उनके लिए परिवार मायने रखता है, न कि लोगों के ताने.