आज शाम 7 बजे भारतीय यूजर्स के दिलों पर राज करने आ रहा OnePlus का 1TB स्टोरेज वाला धाकड़ Smartphone, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
OnePlus Nord CE 2 Today Launch : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड सीई 2 (OnePlus Nord CE 2) को आज यानी 17 फरवरी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आगामी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC की सुविधा होगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। लॉन्चिंग से पहले आगामी वनप्लस स्मार्टफोन की भारतीय कीमतें भी ऑनलाइन लीक हो गई है। तो आईये स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
OnePlus आज शाम 7 बजे OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन को वर्चुअल लॉन्च इवेंट के दोरान लॉन्च करेगा। इवेंट को वनप्लस इंडिया के यूट्यूब चैनल और कंपनी की वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। OnePlus के ग्राहक इस लॉन्च इवेंट को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं।
OnePlus Nord CE 2 संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत भारत में 23,999 रुपये हो सकती है। कंपनी कथित तौर पर 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट भी पेश करेगी, जिसकी कीमत भारत में 25,999 रुपये होगी। डिवाइस को दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है, जिसमें बहामा ब्लू और ग्रे मिरर शामिल हो सकते हैं। स्मार्टफोन को बिक्री के लिए Amazon India की वेबसाइट पर लिस्ट किया जा सकता है।
OnePlus Nord CE 2 संभावित फीचर्स
कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर मीडियाटेक डाइमेंशन 900 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा।
नए स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा। डिवाइस 4,500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है। OnePlus Nord CE 2 के 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है।
स्मार्टफोन में सेल्फी लवर्स के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल किया जा सकता है। 90Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर स्पोर्ट करने की उम्मीद है। इसके अलावा लीक रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलेगा, जो ऑक्सीजनओएस 12 के साथ ओवरलेड होगा। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट होगा। यूजर्स फोन की इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकेंगे। डिवाइस को 128GB और 256GB दोनों स्टोरेज विकल्पों में पेश करने की उम्मीद है।