स्मार्टफोन (Smartphone) में SIM को इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगी बंपर इंटरनेट स्पीड (Internet Speed)
New Delhi.अक्सर लोगों के स्मार्टफोन (Smartphone) में नेटवर्क की दिक्कत (Network Problem) हमेशा बनी रहती है. इस दिक्कत के चलते इंटरनेट की स्पीड (Internet Speed) इतनी कम हो जाती है कि कुछ भी एक्सेस नहीं हो पाता.
यहां तक कि वाट्सएप (Whatsapp) पर भेजा गया 'Hi' मैसेज या कोई इमेज कई कई मिनट तक फंसी रहती है. इसलिए अक्सर लोग गुस्से में आकर सबसे पहले अपना टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (Telecom Service Provider) बदल देते हैं. इसके बावजूद उनकी स्लो स्पीड (Slow Speed) की दिक्कत जस की तस बनी रहती है.
सरकार ने की घोषणा, NEET, JEE मेंस की तैयारी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग की सुविधा
'परेशान होने की जरूरत नहीं'
जिन्हें सर्विस प्रोवाइडर (Service Provider) बदलने में झंझट लगता है वो कस्टमर केयर (Customer Care) को फोन करने के फेर में पड़े रहते हैं. फिर भी कुछ की समस्या का समाधान नहीं होता है. तो अगर आप भी इसी समस्या का शिकार हैं तो अब आपकी परेशानी खत्म होने जा रही है क्योंकि हम आपको वो आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आप अपने स्मार्टफोन (Smartphone) की इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) बढ़ा सकते हैं.
रेड हार्ट इमोजी भेजने वालों की अब खैर नहीं, पकड़े जाने पर लगेगा 20 लाख रुपए जुर्माना और जेल
कैसे काम करती है यह ट्रिक?
अब जिस ट्रिक (Trick) के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसके लिए आपको कुछ भी अलग या विशेष नहीं करना है बस आपको अपने फोन का सिम कार्ड (Sim Card) बदलना है. आपने देखा होगा कि स्मार्टफोन (Smartphone) के सिम ट्रे में आप एक साथ दो सिम कार्ड (Sim Card) इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि जिन स्मार्टफोन में 2 सिम कार्ड (Double Sim Card) लगाने का ऑप्शन है सिर्फ उन्हीं के साथ आप यह ट्रिक इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपने भी देखा होगा कि सिम ट्रे वन और सिम ट्रे टू का ऑप्शन आजकल हर स्मार्टफोन में होता है. सबसे पहले आपको ये चेक करना है कि आपका कौन सा सिम कार्ड सिम ट्रे वन में है और कौन सा सिम कार्ड सिम ट्रे टू में है. अगर आपने सिम ट्रे वन में नार्मल कॉलिंग वाला सिम कार्ड लगाया है और इंटरनेट वाला सिम कार्ड सिम ट्रे टू में लगाया है तो ऐसा होना भी आपके फोन के इंटरनेट की स्पीड कम होने की वजह हो सकता है.
No cost EMI की भी होती है कीमत, यहां 'मुफ्त' में कुछ नहीं मिलता
कस्टमर केयर (Customer Care) वाले भी बताते हैं तरीका
आपको तुरंत ही अपने इंटरनेट वाला सिम कार्ड (Sim Card) सिम ट्रे वन में लगा लेना चाहिए और दूसरे सिम कार्ड को ट्रेनों में लगाना चाहिए. दरअसल सिम ट्रे वन में इंटरनेट की स्पीड काफी अच्छी मिलती है और यह एक जाना माना तरीका है. बस जैसे ही आप अपने इंटरनेट (Internet) वाले सिम कार्ड को ट्रे वन में लगाएंगे आप महसूस करेंगे कि इंटरनेट की स्पीड (Internet Speed) बढ़ गई है यानी आप सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड (Fast Internet Speed) का आनंद उठा रहे हैं.
स्लो स्पीड (Slow Speed) की शिकायत से तंग आकर बहुत से लोग अक्सर इसके बारे में पता होने के बावजूद इग्नोर करते हैं. वहीं कस्टमर केयर (Customer care) अधिकारी भी आपके इलाके में अपने टावर की लोकेशन संबंधी जानकारी चेक करने के साथ ग्राहकों को यही सिम वाला तरीका बताते हैं.
अब रेडक्रॉस विद्यार्थियों को फ्री में देगा कंप्यूटर ट्रेनिंग, जानिए कैसे करें आवेदन
