home page

Viral Video : पहली बार खुद को शीशे में देखकर बौखलाया कुत्ता, वीडियो देखकर हो जाएंगे लोटपोट

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते के रिएक्शन लोगों को खासा पसंद रहे हैं, अब तक इस वीडियो को 8 लाख 38 हजार बार देखा जा चुका है

 | 

Viral Video: दुनिया में जितने भी आविष्कार हुए उनमें शीशे का आविष्कार सबसे अद्भुत चीज है. शीशा देखे बिना आपका एक भी दिन काम नहीं चल सकता. चूंकि यह आपको हकीकत से रूपरू कराता है, इसलिए आप हर दिन शीशा देखते हैं.

क्या आज के समय में बिना शीशे के जिंदगी की कल्पना की जा सकती है, शायद नहीं. शीशे के सामने आते ही हर इंसान खुद को सलमान खान समझने लगता है. इंसानों के लिए शीशा आज भले ही एक आम वस्तु बन कर रह गया हो, लेकिन बच्चों या जानवरों के लिए यह आज भी किसी अजूबे से कम नहीं.

आपने देखा होगा कि जब छोटे बच्चे या जानवर पहली बार शीशे को देखते हैं तो तरह-तरह की हरकतें करने लगते हैं. उन्हें लगता है कि शीशे के अंदर से उन्हें कोई देख रहा है और अपने ही प्रतिबिम्ब को देखकर वह तरह-तरह के रिएक्शन करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर शीशे के सामने खड़े होकर अटपटे रिएक्शन देते हुए एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पत्नी के कमाने के बावजूद, पति उसे कानूनी और नैतिक रूप से गुजारा भत्ता देने के लिए बाध्य: हाईकोर्ट

पहली बार शीशा देखकर चकराया कुत्ते का दिमाग

सफेद रंग का एक प्यारा सा डॉगी पहले तो शीशे को कुछ देर तक देखता रहता है और फिर शीशे के सामने ही बैठ जाता है. शीशे में अपने जैसे दूसरे कुत्ते को देखकर उसका दिमाग चकराने लगता है. इसके बाद वह उस कुत्ते की तरफ अपना हाथ बढ़ाता है, वह दो तीन बार ऐसा करता है.

इसके बाद वह अपना दूसरा हाथ उसकी तरफ बढ़ा देता है. वह देखता है कि शीशे में बैठा कुत्ता भी बिल्कुल उसी की तरह हरकत कर रहा है और उसकी नकल उतार रहा है. यह देखकर वह कुत्ता आग बबूला हो जाता है और भौंकना शुरू कर देता है.


 

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
यूजर्स को इस कुत्ते की हरकतें खूब पसंद रही हैं. इस वीडियो को @buitengebieden_ नामक इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है. 39 सेंकड का यह वीडियो इतना शानदार है कि अब तक इसे 8 लाख 38 हजार बार देखा जा चुका है, जबकि 54 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है.

वीडियो पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन भी रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'चालाक कुत्ता है. पता लगा ही लिया कि छवि वास्तविक नहीं है'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'ये क्यूटनेस से भरा वीडियो है.'

लता मंगेशकर के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- उनके खालीपन को भरा नहीं जा सकता

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई में निधन, 93 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस