viral dance video : 'काला चश्मा' गाने पर हॉट आंटियों ने किया ताबड़तोड़ डांस, वीडियो वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉट आंटियां डांस करती नजर आ रही है। 'काला चश्मा' गोन पर आंटियों ने ऐसा शानदार डांस किया है कि फैंस बार-बार देख रहे हैं। देखें-वीडियो

HR Breaking News (ब्यूरो) : aunty dance video: सोशल मीडिया पर कभी बच्चों का डांस वीडियो सामने आता है तो कभी बुजुर्गों के डांस वीडियो धमाल मचाते हैं. महिलाएं भी मौका मिलते ही डांस धमाल मचा देती हैं.अभी फिर से एक डांस वीडियो सामने आया है जो कई महिलाओं से जुड़ा हुआ है. वीडियो(viral dance video) में सभी आंटियां ‘काला चश्मा’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो किसी किटी पार्टी का प्रतीत होता है, जहां कई महिलाएं डांस में मग्न हैं और खूब मस्ती करती दिख रही हैं।
ये भी देखें : आर.सी उपाध्याय का डांस देख ताऊ का मचला दिल, फिर हुआ ये...
आंटियों का गदर डांस
सोशल मीडिया पर वैसे भी ‘काला चश्मा’ गाने पर डांस रील्स इन दिनों खूब शेयर किए जा रहे हैं. यह वीडियो भी उसी कड़ी का हिस्सा है. आप इसमें देख सकते हैं कि कैसे म्यूजिक बजते ही सभी फ्लोर पर कूद जाती हैं और जमकर मस्ती करती हैं. जिसको जैसा भी डांस आता है वो उसी तरह से कर रहा है. लेकिन यहां एक आंटी ने डांस से तूफान ही मचा दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ये भी देखें : आरसी उपाध्याय ने स्टेज पर दिखाया हॉट डांस, देखकर फैंस हुए बेकाबू
किटी पार्टी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सारी महिलाएं डांस को इंज्वॉय करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को videonation.teb नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स भी अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं।