home page

Komal Rangili Dance : क्या सपना, क्या गोरी, इस डांसर ने कर दी सबकी छूट्‌टी

Komal Rangili Viral New Dance Video :सपना चौधरी और गोरी नागोरी को टक्कर देने के लिए नई डांसर आ गई है। कोमल रंगीली इन दिनों फैंस के दिलों पर राज कर रही है। इस डांसर ने कुछ ही दिनों में अपनी अलग पहचान बनाई है। कोमल की नशीली अदाएं देख फैंस सभी डांसर्स को भूल रहे हैं। देखें डांस वीडियो- 

 | 
Komal Rangili Dance : इस डांसर के आगे सपना और गोरी नागोरी भी पड़ी फीकी

HR Breaking News (नई दिल्ली)। कहीं पर कोई फंक्शन हो और हरियाणवी गाने ना बजें, यह कैसे हो सकता है. आजकल तो हर एक फंक्शन की जान ही हरियाणवी गाने और उनका डांस हो चुके हैं. यह गाने इतने ज्यादा लाउड और धमकदार होते हैं कि इन्हें सुनते ही डांस करने का मन होने लगता है।

 

 

वहीं, जब हरियाणा के डांसर्स की बात आए तो लोग सपना चौधरी, गोरी नागोरी को ज्यादा जानते हैं लेकिन आज हम आपको हरियाणा की एक और मशहूर डांसर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी अदाएं सपना चौधरी और गोरी नागोरी से भी ज्यादा कातिलाना हैं. यह नाम है मशहूर रागिनी डांसर कोमल रंगीली का. कोमल रंगीली जब जब स्टेज पर परफॉर्म करती हैं तो उनके ठुमको से लाखों लोगों के दिल घायल हो जाते हैं।


कातिलाना अदाएं दिखाते हुए कोमल रंगीली के ठुमके वहां मौजूद भीड़ को दीवाना बना देते हैं. कोमल रंगीली का खुद का यूट्यूब चैनल है, जिसके जरिए वह अपने एक से बढ़कर एक कातिलाना और डांस को शेयर करती हैं. आजकल हरियाणा में कोमल रंगीली के डांस का जलवा छाया हुआ है. गोरे-गोरे बदन पर भी काला, कभी नीला तो कभी पीला लहंगा पहनकर जब जब कोमल रंगीली डांस करती हैं, तो लोगों के दिलों पर छुरियां चल जाती हैं।


सपना चौधरी की तरह ही कोमल रंगीली को देखने के लिए हजारों की भीड़ में लोग इकट्ठा हो जाते हैं और पानी रुपया-पैसा बहाने के लिए तैयार हो जाते हैं. आज हम आपको कोमल रंगीली का एक ऐसा दमदार डांस दिखाने जा रहे हैं, जो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. इस गाने में कोमल रंगीली इतनी ज्यादा खूबसूरत और बिंदास लग रही हैं कि उन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा. अगर आप हरियाणवी गानों के शौकीन हैं तो यह गाना आपके दिल को छू लेगा।