home page

एक सीन में डायरेक्टर ने कर दी थी ये गंदी डिमांड, Madhuri Dixit ने खुद बताया

बॉलीवुड की सबसे टैलंटेड एक्ट्रेस , Madhuri Dixit ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया की एक बार इस मशहूर डायरेक्टर ने ये गंदी डिमांड कर दी , आइये जानते हैं पूरा मामला

 | 
Madhuri Dixit

HR Breaking News, New Delhi : बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को फैंस डांसिंग डीवा या धक धक गर्ल के नाम से जानते हैं. अपनी खूबसूरत, एक्टिंग और डांस के दम पर माधुरी सालों से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही हैं.

अपने करियर में माधुरी ने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है इसके अलावा एक्ट्रेस कुछ डांसिंग रिएलिटी शोज़ भी जज कर चुकी हैं. सोशल मीडिया के जरिेए भी एक्ट्रेस लगातार अपने फैंस जुड़ी रहती हैं.

अब हाल ही में फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद ने माधुरी को लेकर एक खुलासा किया है और एक चौंकाने वाला किस्सा बताया है. ये किस्सा फिल्म शनाख्त (Shanakht) के दौरान का है जो रिलीज़ ही नहीं हो पाई.

Husband Wife Dispute : पति नहीं बनता संबंध, शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला

इस फिल्में माधुरी के साथ अमिताभ बच्चन नज़र आने वाले थे. हाल ही में Radio Nasha संग इंटरव्यू में टीनू आनंद ने बताया शूट का पहला ही दिन था और माधुरी को अपना ब्लाउज़ उतारकर ब्रा दिखानी थी. डायरेक्टर के मुताबिक पहले तो एक्ट्रेस इसे करने के लिए राजी हो गई, लेकिन फिर बाद में मना कर दिया. 

डायरेक्टर ने बताया 'मैंने माधुरी को पूरा सीन सुनाया था और उनसे पहले ही कहा था कि तुम्हें अपना ब्लाउज उतारना होगा और पहली बार हम तुम्हें ब्रा में देखेंगे. और मैं तुम्हें घास के ढेर या किसी भी चीज़ के पीछे नहीं छिपाऊंगा. क्योंकि तुम एक शख्स की मदद करने के लिए खुद को ऑफर करोगी. जो तुम्हारी मदद करने की कोशिश कर रहा है. इसलिए, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीन है और मैं इसे पहले दिन ही शूट करना चाहता हूं.उन्होंने कहा ठीक है.' 

Husband Wife Dispute : पति नहीं बनता संबंध, शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला

डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने माधुरी को ये तक कहा कि वो अपनी मर्जी से ब्रा इिज़ाइन कर सकती हैं जैसी चाहें, लेकिन होनी वो ब्रा ही चाहिए. डायरेक्टर ने कहा, 'मैंने कहा था कि तुम अपनी ब्रा ख़ुद डिज़ाइन कर सकती हो, जो तुम चाहो. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन यह ब्रा होनी चाहिए क्योंकि तुम अपना ब्लाउज खोल रही हो और अपने आप को ऑफर कर रही हो'.

टीनू आनंद की इस सीन डिमांड पर पहले तो माधुरी राजी हो गईं लेकिन जब शूटिंग की बारी आई तो उन्होंने मना कर दिया. इस बात पर डायरेक्टर और उनके बीच बहस भी हुई. जिसके बाद टीनू आनंद ने माधुरी से बैग पैक कर जाने को कह दिया और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.

Husband Wife Dispute : पति नहीं बनता संबंध, शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला