home page

preeti lathwal ने भारी कमर मटकाकर बूढ़ों को भी कर दिया जवान

preeti lathwal Video : हरियाणवी डांसर और सिंगर दोनों का ही खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। हरियाणवी डांसर की बात करें तो इनमें से एक नाम प्रिति लठवाल का आता है। प्रीति लठवाल अपने डांस के जरिए खूब शौहरत बटौर चुकी हैं। प्रीति के डांस मूव्स के लोग दीवानें हैं। प्रीति को आने वाली सपना भी कहा जा रहा है। प्रीति जैसे जैसे अपने डांस शुरू करती है तो लोगों में भी खूब जोश आ जाता है।

 | 
Radhika Apte ने हाथ में बोतल पकड़ दिए पोज, एक नजर निहार रहे फैंसं

HR BREAKING NEWS (preeti lathwal Video)।  हरियाणवी डांसर प्रीति लठवाल (preeti lathwal) जब स्टेज पर आती हैं तो उनकी अदाओं पर सीटियों और तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठता है।  सोशल मीडिया पर प्रीति लठवाल के डांस वीडियो (preeti lathwal dance video) आए दिन वायरल होते रहते हैं. पब्लिक इवेंट्स में तो preeti lathwal की डिमांड बढ़ ही रही हैं लेकिन साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर एक अलग ही दीवानापन देखने को मिल रहा है। लोग प्रीति के डांस के दीवाने हुए जा रहे हैं।

 

ये भी देखें : Chanakya Niti: भूलकर भी न बताए अर्धांगिनी को ये 4 बातें, छूट जाएगा साथ

 

हरियाणवी गाने पर प्रीति ने मचाया गदर


हरियाणवी गानों पर preeti lathwal यूं तो सभी तरह के गानों पर डांस करती है।  लेकिन हरियाणवी गानों पर प्रीति लठवाल का डांस सबसे ज्यादा डिमांडिंग है। preeti lathwal जब भी हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाती हैं तो देखने वाले देखते रह जाते हैं। स्टेज पर प्रीति लठवाल (preeti lathwal stage show) का बोल्ड अंदाज और कातिल अदाएं फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं।

 

ये भी देखें : Pranjal Dahiya : जुत्ती ब्लैक गाने पर देसी गर्ल ने लहंगा पहन किया मस्त डांस


स्टेज शो में नहीं दे पाता कोई टक्कर


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह ही प्रीति लठवाल (preeti lathwal) के करियर का ग्राफ भी काफी तेजी से ऊपर जा रहा है।  स्टेज पर डांस करते-करते टीवी और फिल्मों तक में पहुंच चुकीं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की शादी के बाद जहां वह अब पारिवारिक जिंदगी में उलझ गई हैं।  वहीं प्रीति (preeti lathwal) के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है(  देखना होगा कि ये रफ्तार कब तक बनी रहती है। 

 

लाखों में हैं प्रीति लठवाल के फैंस


किसी भी हरियाणवी डांसर की ताकत होते हैं उनके फैंस और प्रीति लठवाल (preeti lathwal) की फैन फॉलोइंग पिछले कुछ वक्त में काफी तेजी से बढ़ी है।

डांसर प्रीति लठवाल का हर डांस वीडियो खूब पसंद किया जाता है। वहीं कुछ लोग कहते हैं की प्रीति  सपना चौधरी के डांस को फॉलो करती है। लेकिन चाहे जो हो एक बात तो तय है कि प्रीति लठवाल आने वाले दिनों में सपना चौधरी के लिए मुसीबत बनने वाली हैं। प्रीति के डांस मूव्स के कारण उनके स्टेज शो में हजारों की भीड़ पहुंचती है।