Sapna Choudhary ka Dance : बोल तेरे मीठे मीठे पर मोरनी सी चली सपना, लोग बोले- इसका नहीं है कोई तोड़
Sapna Choudhary ka Dance : डांस की दुनिया में सपना चौधरी का क्रेज चल रहा है। सपना चौधरी के डांसिंग स्टेप्स देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। सपना चौधरी जब नाचना शुरू करती हैं तो फैन दिल थाम कर बैठ जाते हैं। सपना चौधरी की एनर्जी को देखकर फैंस में क्रेजीनेस आ जाती है।
HR Breaking News (Sapna Choudhary ka Dance) सपना चौधरी डांस की दुनिया में अपनी फेमस चल रही हैं। उनकी एनर्जी का लेवल अलग ही होता है। स्टेज पर आती हैं तो ठुमकों का फर्राटा चला देने वाली सपना चौधरी के डांस में अलग ही एनर्जी लेवल मिलता है।
डांस करते हुए बना देती हैं लोगों को दीवाना
सपना चौधरी जब स्टेज पर नाचना शुरू करती हैं तो डांस करते हुए लोगों को दीवाना कर देती हैं। इन दिनों सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उनके डांस को देखकर लोग खूद को झूमने से नहीं रोक पाते हैं।
लोग लगे बजाने सीटियां
सपना चौधरी के डांस को देखकर लोगों ने सीटियां बजानी शुरू कर दी है। उनके डांस के मूव्स फैंस के दिलों पर छा रहे हैं। सपना चौधरी ने कभी लेफ्ट राइट तो कभी अप डाउन कमर हिलाने वाला स्टेप करके माहौल रंगीन कर दिया है।
एक हाथ सिर के पीछे और एक हाथ कमर पर रखकर सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) डांसिंग क्वीन के स्टाइल में आ गई हैं।
बोल तेरे मीठे मीठे पर मोरनी सी चली सपना
सपना चौधरी ने बोल तेरे मीठे मीठे पर गजब का डांस किया है। उनके डांस को देखकर लोग दीवाने हो गए हैं। सपना चौधरी ने मोरनी जैसी चाल चली है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) के डांसिंग स्टाइल को देखकर लोगों ने सपना चौधरी के लिए कहना शुरू कर दिया है कि इसका कोई तोड़ नहीं है।
कभी 3100 रुपये लेने वाली सपना की फीस जानकर रह जाओगे हैरान
सपना चौधरी का डांसिंग करियर बहुत मेहनत वाला रहा है। सपना चौधरी (Sapna Ka Dance) कभी एक डांस के 3100 रुपये चार्ज करती थीं, लेकिन आज के समय में सपना चौधरी की फीस लाखों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि सपना चौधरी अपने एक डांस के बदले 20 से 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।
