home page

Sapna ka Dance : छोरी तनै धुमां सा ठा राख्या पर सपना ने उछल उछलकर हिलाई स्टेज

Sapna Choudhary dance : सपना चौधरी को हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary dance Video) को देखने के लिए फैंस पागल हो जाते हैं। उनके स्टेज शॉ की तरह ही उनके वीडियो भी खूब पसंद किए जाते हैं। जब भी इनका कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज होता हैं तो फैंस उस डांस वीडियो (Sapna Choudhary Viral Dance) को मिनटों में वायरल कर देते हैं। 
 | 
Sapna Choudhary ka Dance : छोरी तनै धुमां सा ठा राख्या पर सपना ने उछल उछलकर हिलाई स्टेज

HR Breaking News : (Sapna Choudhary Dance Show) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के डांस का कोई तोड़ नहीं है। (sapna choudhary dancing queen) डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की खूबसूरती और उनकी डांसिंक के मुव्स और सपना चौधरी की अदाएं लोगों को दीवाना बना देती हैं।

 

 

सपना चौधरी जब स्टेज पर आती है तो अपनी परफोर्मेंस से आग लगा देती हैं। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary dance Video) को देखने के लिए फैंस पागल हो जाते हैं। उनके स्टेज शॉ की तरह ही उनके वीडियो भी खूब पसंद किए जाते हैं। उनकी स्टेज (Sapna Choudhary stage dance) पर की गई मस्ती सबको मदहोश कर देती है।


सपना चौधरी ने लचाई हैव्वी कमर


इन दिनों  सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल है। इसमें डांसिंग क्वीन (Sapna Choudhary) ने छोरी तने तो धुआं ढा राख्या सै गाने पर पर स्टेज पर गजब का मस्त डांस किया है।  (Chori Tane Dhuma Tha Rakha se) मस्ती में मग्न सपना (Sapna Dance Video viral) को देखकर दर्शक भी झूम रहे हैं। इस वीडियो में नीले सूट में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video Dance) की खास बात है कि वो अपना डांस खुद सबसे ज्यादा इंजॉय करती हैं। उनकी अदाओं को देखकर शायद उनके फैंस भी साथ झूमते लगते हैं। सपना चौधरी के हरियाणवी डांस (Sapna Choudhary ke dance video) और एनर्जी का जादू फैंस को दीवाना बना देती हे। इनके डांस को देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। इनके फरर्टें की स्पीड से भी तेज ठुमकों को देख फैंस मदहोश हो जाते हैं।


सपना बिग बॉस फेम रह चुकी


सपना चौधरी (Sapna Choudhary Latest Video) ने अपने डांस के दम पर ही ऐसी शोहरत हासिल की है कि उन्हें टीवी के सबसे हिट रिएलिटी शो बिग बोस का ऑफर मिला। (Sapna Choudhary in Big boss) सपना की शोहरत दिनों दिन बढ़ती गई। वहीं बॉलीवुड के गानों के वीडियोज में भी सपना चौधरी नजर आ चुकी हैं।

सपना चौधरी ने एक फिल्म (Sapna Choudhary Movie) में लीड रोल भी निभाया है। इन सबके बावजूद भी सपना को उनके स्टेज शो से ही ज्यादा पसंद किया जाता है। सपना भी उनके स्टेज शो को चाहने वालों को बहुत प्यार करती हैं।