7th Pay Commision : DA बढ़ाने के बाद सरकार कर रही है एक और एलान, कर्मचारियों को होगा बहुत फायदा
सरकार ने कुछ समय पहले कर्मचारियों का DA बढ़ा कर उन्हें खुश कर दिया था और अब सरकार, फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने जा रही है। आइये जानते हैं पूरी डिटेल।
HR BReaking News, New Delhi : Central Government Employees को सरकार बड़ी राहत दे सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों के यूनियनों की मांग पर सरकार फिटमेंट फैक्टर के फैसले पर फिर से विचार कर सकती है. कर्मचारी यूनियन सरकार से लगातार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग करते आए हैं. केंद्रीय कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग करते रहे हैं.
मौजूदा समय में फिटमेंट फैक्टर के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है. फिटमेंट फैक्टर अभी 2.57 गुना तय किया गया है. पर केंद्रीय कर्मचारियों इसे बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनत्तम सैलेरी 26,000 रुपये होगी. फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3 गुना किया जाता है तो कर्मचारियों की सैलरी में भारी इजाफा संभव है. किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46260 रुपये होती है. लेकिन कर्मचारियों की मांगों को मान लिया गया तो सैलेरी 26000 X 3.68= 95680 रुपये हो जाएगी.
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी तय करने में फिटमेंट फैक्टर की बड़ी भूमिका होती है. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी भत्तों के अलावा उसकी बेसिक सैलरी और फिटमेंट फैक्टर से ही तय होती है. ये वो फैक्टर है जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी ढाई गुना से ज्यादा बढ़ जाती है. फिलहाल 7th Pay Commission की सिफारिशों के तहत फिटमेंट फैक्टर 2.57 है.
केंद्र सरकार पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को एक जुलाई, 2022 से 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर चुकी है. जिससे महंगाई से उन्हें बड़ी राहत मिली है. लेकिन इन कर्मचारियों को अब फिटमेंट फैक्टर बढ़ाये जाने का इंतजार है.