home page

7th Pay Commission Update : सरकारी कर्मचारियों की हो गयी बल्ले बल्ले, नए साल पर फिर बढ़ने वाली है सैलरी

सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को खुश कर दिए है क्योंकि सरकार नए साल पर फिर से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने जा रही है।  किन कर्मचारियों को होगा फायदा, आइये जानते हैं  | 

 | 
7th Pay Commission

HR Breaking News, New Delhi : केंद्र सरकार के 52 लाख से ज्‍यादा कर्मचारी प‍िछले काफी समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अब केंद्र सरकार के कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ा अपडेट आया है. सरकारी कर्मचार‍ियों के फ‍िटमेंट फैक्‍टर में बदलाव के बाद सैलरी स्‍ट्रक्‍चर में भी चेंज आएगा. पहले इसमें नए व‍ित्‍त वर्ष में बदलाव आने की उम्‍मीद थी. लेक‍िन अब जब स‍ितंबर में नए महंगाई भत्‍ते की घोषणा कर दी गई है. तो फ‍िटमेंट फैक्‍टर में भी बदलाव की उम्‍मीद की जा रही है.

बदलाव से पूरी सैलरी पर पड़ेगा असर
केंद्रीय कर्मचार‍ियों के सैलरी स्‍ट्रक्‍चर में फ‍िटमेंट फैक्‍टर (Fitment Factor) का अहम रोल होता है. इसमें बदलाव होने का असर पूरी सैलरी पर पड़ता है. फि‍लहाल यह 2.57 प्रत‍िशत है और उसी के ह‍िसाब से सैलरी म‍िलती है. लेक‍िन लंबे समय से इसे बढ़ाकर 3.68 करने की मांग हो रही है. कई मीड‍िया र‍िपोर्ट में यह दावा क‍िया जा रहा है क‍ि नए साल से पहले द‍िसंबर तक सरकार इसे बढ़ाने का फैसला ले सकती है.

कर्मचार‍ियों की म‍िनिमम सैलरी 18 हजार रुपये
आपको बता दें स‍ितंबर में हुई डीए हाइक के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता 38 प्रत‍िशत हो गया है. फ‍िलहाल कर्मचार‍ियों की म‍िनिमम सैलरी 18 हजार रुपये है. इस पर फैसला होने के बाद यह बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी. हालांक‍ि सरकार की तरफ से अभी तक इस पर क‍िसी तरह की आध‍िकार‍िक जानकारी नहीं दी गई है.

ऐसे और इतनी बढ़ेगी सैलरी
अभी फ‍िटमेंट फैक्‍टर 2.57 गुने और बेस‍िक सैलरी 18000 रुपये के ह‍िसाब से अन्य भत्तों को छोड़कर 18,000 X 2.57= 46260 रुपये मिलते हैं. लेक‍िन यद‍ि इसे बढ़ाकर 3.68 किया जाता है तो फिर कर्मचारियों की अन्य भत्तों को छोड़कर सैलेरी 26000 X 3.68= 95680 रुपये हो जाएगी.