home page

Budhapa Pension : बुढ़ापा पेंशन में जबरदस्त बढोत्तरी, अब इतनी बढ़कर मिलेगी पेंशन

Pension Dhark :आज हम आपके लिए एक ऐसी खुशखबरी लेकर आए हैं। जिससे सुनकर दिल को सुकून मिलेगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये हमारे बुजुर्गों से जुड़ी खबर है। सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोत्तरी कर दी है। जानिए सरकार के इस शानदार फसले के बारे में सब कुछ।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार करीब सवा लाख पेंशनभोगियों को खुशखबरी दी है।

सरकार ने एक बार फिर पेंशन बढ़ा दी है। इससे पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में पेंशन राशि को 200 रुपये बढ़ाकर 1400 रुपये किया गया था। अब सरकार ने इसे फिर से 100 रुपये बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है।

 

ये खबर भी पढ़ें : सरकारी स्कीम से बेटी की पढाई और शादी के लिए मिलेंगे 15 लाख, अभी करलें ये काम 

 

पेंशनरों को फिर मिला लाभ


 भारत में छपी खबर के मुताबिक सरकार की ओर से इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. शासन की ओर से प्राप्त निर्देश में समाज कल्याण विभाग ने एक अप्रैल से 7.23 लाख पेंशनभोगियों को पहली तिमाही के लिए 4500 रुपये की राशि जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में पेंशन की राशि में पिछले वर्ष से वृद्धि की गयी थी. समय 2014 में। फिर वृद्धावस्था, विकलांग और विधवा पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति माह कर दिया गया। अब फिर से इस साल यानी 2022 के मार्च में पेंशनभोगियों को मिलने वाली रकम में इजाफा किया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीनों श्रेणियों की पेंशन 1200 से बढ़ाकर 1400 करने की घोषणा की. सीएम ने एक बार फिर पेंशन की राशि बढ़ा दी है।

ये खबर भी पढ़ें : इन तीन सरकारी योजनाओं में इन्वेस्ट करने पर पूरे होंगे सारे सपने

प्रमुख सचिव ने दी जानकारी


प्रमुख सचिव एल फनाई ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विकलांग, बुजुर्ग और विधवा महिलाओं की पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. अब हर तीन माह में समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभार्थियों के खाते में 4500 रुपये की पेंशन भेजी जाएगी। पहले पेंशनरों के खाते में तीन महीने के लिए 4200 रुपये प्रतिमाह 1400 रुपये की दर से पेंशन भेजी जा रही थी। यानी इस बार वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशनभोगियों की पेंशन राशि में 100 रुपये की वृद्धि की गई है, जिससे उनकी पेंशन 1400 रुपये से बढ़कर अब 1500 हो गई है। अब हर तिमाही में 4500 रुपये की पेंशन राशि बुजुर्गों, विकलांगों और वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को भेजी जाएगी।