home page

Haryana agriculture news 1 एकड़ जमीन पर किसानों को मिलेगा 30,000 रुपए का लोन, जानिए कैसे

HR BREAKING NEWS: Haryana मौजूदा वक्त में कई किसान ऐसे हैं, जो खेती करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास खेती करने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होती है. इस कारण वह बटाई पर खेती करने लगते हैं, जिसमें उन्हें कम मुनाफा मिल पाता है.
 | 

अगर आप अपनी खुद की जमीन पर खेती करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप जमीन पर लोन ले सकते हैं.


खास बात यह है कि 1 एकड़ हो या 10 एकड़ हर किसान को लोन मिल सकता हैं, लेकिन इस लोन का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा, इसलिए इस लेख को आखिर तक ज़रूर पढ़े.

 

 

Kisan Credit Card Can Get Loan Upto Three Lakhs Know How Kisan Credit Card  Scheme Benefits Where To Apply KCC | Kisan Credit Card: किसानों को सरकार दे  रही 3 लाख तक

1 एकड़ जमीन पर किसानों को मिलेगा 30,000 रुपए का लोन


एक एकड़ जमीन के लिए ऐसे मिलेगा लोन (Loan will be available for one acre of land)
एक एकड़ जमीन पर लोन लेने के लिए आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) होना जरूरी है. इसके जरिए हर किसान 50,000 से लेकर 3 लाख रुपए तक लोन ले सकता है.

यानि अगर आपके पास एक एकड़ जमीन है, तो आपको 30,000 तक का लोन मिल सकता है. इसके अलावा 10 बीघे जमीन पर 3 लाख तक लोन मिल सकता है.


अगर आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) नहीं है, तो हम आपको नीचे किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की पूरी डिटेल देने वाले हैं, इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ लें.

Pm kisan yojana take upto 3 lakh loan at affordable rate of interest know  how to apply and full details

1 एकड़ जमीन पर किसानों को मिलेगा 30,000 रुपए का लोन


किसान लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required for Kisan Loan)

  • जमीन का नक्शा
  • गिरदावरी
  • जमीन की नकल
  • इन दस्तावेज पर अपने पटवारी के दस्तखत लेने होंगे.
  • इसके बाद बैंक में उन दस्तावेज को जमा करवाना होगा.
  • बैंक की पासबुक 
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

बता दें कि इन सभी दस्तावेज को बैंक में ले जाकर अपने पैनल लॉयर के पास रिपोर्ट बनवानी है. इन सभी दस्तावेज को बैंक में जमा करने के बाद लोन दिया जाता है.

यह भी जानिए


किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application for Kisan Credit Card)
बता दें कि आप एक एकड़ जमीन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के जरिए Online या Offline तरीके से Registration कर सकते हैं.

Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme now register for a 6000 rupees  annual plan from home mpsn | लेखपाल-कानूनगो से मिली मुक्ति, अब घर बैठे खुद  करें 6000 रुपए सालाना वाली योजना

1 एकड़ जमीन पर किसानों को मिलेगा 30,000 रुपए का लोन

ध्यान रहे कि जिन किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ मिलता है, फिलहाल वही किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तो आइए इस प्रकिया के बारे में बताते हैं.

यह भी जानिए

  • सबसे पहले किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • अब Website पर जाकर राइट साइड के तीन लाइन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अपनी CSC Id को डालना होगा.
  • अगर आपको CSC Id नहीं पता है, तो आप अपने CSC Office या फिर नजदीकी नेट Cafe पर जाकर फॉर्म को भर सकते हैं.
  • अब लॉगिन करने के बाद आपको apply new KCC के आप्शन पर क्लीक करना है.
  • अगले पेज पर आपको अपना आधार कार्ड डालकर सबमिट करना है.
  • आपके क्लीक करते ही अगले पेज पर सारी डिटेल दिखाई देगी.
  • अब नीचे आपको type of KCC दिखाई देगा, उसमें आपको बताना है कि आपके पास पहले से केसीसी कार्ड है या नहीं.
  • इसके बाद Loan Amount के बारे में पूछा जाएगा. आपको जितना लोन लेना है, आपको उस पर टाइप करना है.
  • बाकी आपको अपना मोबाइल नंबर, आपका नाम डाल देना है.
  • नीचे कुछ पर्सनल Information देनी होगी, जैसे, आपकी खेती कहां है, आप की खेती कितनी है, आपका Survey Number क्या है.