Pensioners पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, 73 लाख लोगों के खाते में एक साथ आएंगे पैसे
Pensioners : पेंशनभोगियों के लिए एक खुशखबरी है अब पेंशनभोगियों (pensioners)के खाते में अलग-अलग दिन पेंशन नहीं आएगी। सीबीटी की 20 नवंबर, को हुई बैठक में न्यासियों ने सी-डीएसी द्वारा केंद्रीकृत आईटी आधारित प्रणाली के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
HR Breaking News (नई दिल्ली) Good News: देशभर के 73 लाख पेंशनभोगियों (pensioners)के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपनी 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय पेंशन(central pension) वितरण प्रणाली की स्थापना के प्रस्ताव पर विचार के बाद इसे मंजूरी देगा। इस प्रणाली की स्थापना से देशभर में 73 लाख पेंशनभोगियों (pensioners)के खातों में पेंशन को एक बार में एक साथ स्थानांतरित किया जा सकेगा। अभी ईपीएफओ के 138 क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के खातों में पेंशन (pension in accounts)डालते हैं। ऐसे में पेंशनभोगियों(pensioners) को पेंशन अलग-अलग दिन और समय पर मिलती है।
ये भी जानिए : Solar Panel : ₹10,000 से शुरू करें सोलर लगाने का बिजनेस, हर माह 1 लाख कमाएं
29 और 30 जुलाई की बैठक में फैसला
एक सूत्र ने कहा कि ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली के गठन का प्रस्ताव रखा जाएगा। सूत्र ने कहा कि इस प्रणाली की स्थापना के बाद पेंशन का वितरण 138 क्षेत्रीय कार्यालय के डेटाबेस के आधार पर किया जाएगा। इससे 73 लाख पेंशनभोगियों को एक साथ पेंशन दी जा सकेगी। सूत्र ने बताया कि सभी क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के पेंशनभोगियों की जरूरतों को अलग-अलग देखते हैं। इससे पेंशनभोगियों को अलग-अलग दिन पेंशन का भुगतान हो पाता है।
229वीं बैठक में मिली थी मंजूरी
ये भी जानिए : Buisness Idea: करें यह बिजनेस, मुनाफा ऐसा.. घर में ही लग जाएगी नोटों की मशीन
सीबीटी की 20 नवंबर, 2021 को हुई 229वीं बैठक में न्यासियों ने सी-डीएसी द्वारा केंद्रीकृत आईटी आधारित प्रणाली के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। श्रम मंत्रालय ने बैठक के बाद बयान में कहा था कि इसके बाद क्षेत्रीय कार्यालयों के ब्योरे को चरणबद्ध तरीके से केंद्रीय डेटाबेस में स्थानांतरित किया जाएगा। इससे सेवाओं का परिचालन और आपूर्ति सुगम हो सकेगी।
