home page

Karmchari DA : 18 महीने के DA Arrear की डेट कंफर्म, इस दिन खाते में आएंगे 2 लाख रुपए

कर्मचारियों के लिए खुश की खबर है। कर्मचारियों के खाते में जल्द ही 18 महीने का बकाया Arrear आने वाला है। जिसके तहत कर्मचारियों के खातें में पूरे दो लाख रुपए आएंगे। चेक करें पूरी डिटेल।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों और pensioners को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. सरकार अब 18 महीने के बकाया DA एरियर पर फैसला सुनाने वाली है।
लम्बे इंतजार के बाद अब पेंशनर्स ने इस मामले का हल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निकालने को कहा है. पेंशनर्स के संगठन ने पीएम मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस ज्ञापन में PM मोदी से आग्रह किया गया है कि जल्द ही इस विषय पर फैसला सुनाया जाए. अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में केंद्रीय कर्मचारी और pensioners के खाते में बड़ी रकम आ सकती है।


ये खबर भी पढ़ें : Karmchari pay Commission कर्मचारी 25 लाख रुपए तक ले सकते है एडवांस, केंद्र सरकार की बड़ी सौगात


कर्मचारियों के खाते में आने वाली है मोटी रकम


कर्मचारी इस 18 महीने के DA एरियर को लेकर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग में DA एरियर का बकाया मिलता है तो कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आएगी. नेशनल council ऑफ JCM के शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से 37,554 रुपए के बीच मिलेगा। वहीं, लेवल-13 के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए मिलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Chargesheet Order ये कर्मचारी और अधिकारी होगें चार्जशीट, आदेश हुए जारी

अपील : पीएम मोदी को करना चाहिए हस्तक्षेप


भारती पेंशनर्स मंच ने PM मोदी से अपील की है कि PM मोदी को इस मामले में हस्ताक्षेप करना चाहिए. क्योंकि pensioners का कहना है कि 18 महीने का बकाया रकम उनके जीवनयापन के लिए एकमात्र स्रोत है।

ऐसे में इस रकम को रोकना कहीं से भी सही नहीं है। आपको बता दे कि कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 से 30 जून 2021 तक DA कि बढ़ोतरी को रोका गया था. इसके बाद 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता को बहाल किया गया था, जिसका फायदा पेंशनर्स और कर्मचारियों को मिल रहा है।


2020 में 11 प्रतिशत बढ़ाया था महंगाई भत्ता


आपको बता दे कि कोरोना काल के बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 से महंगाई भत्ते को एकमुश्त 11 फीसदी बढ़ाया था. लेकिन, उस समय के दौरान महंगाई भत्ते का arrears अब तक कर्मचारियों को नहीं मिला है. इस विषय पर पिछले साल वित्त मंत्रालय की तरफ से यह कहा गया कि freeze महंगाई भत्ते की जगह में arrears का भुगतान नहीं किया जायेगा। 
वही, दूसरी ओर संगठनों की डिमांड के चलते सरकार पर लगातार प्रेशर बढ रहा है. फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी कर दिया गया है। दूसरी ओर AICPI के अब तक के आंकड़े के अनुसार, अगस्त में एक बार महंगाई भत्ता बढ़ सकता है. इसका फायदा केंद्र सरकार के 52 लाख कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को होगा।